रोहतास: पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ) आज अपने दो दिवसीय शाहाबाद दौरे को लेकर जिले के डिहरी पहुंचे. यहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. हालांकि इस दौरान कोविड गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गई.
बिहार के रोहतास जिले के डेहरी पहुंचे संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जेडीयू ( JDU ) कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विपक्षी दलों के द्वारा नीतीश सरकार ( CM Nitish Kumar ) को जल्द ही गिरने की बात लगातार कही जा रही है, लेकिन इतना जान लीजिए कि यह सरकार पांच साल चलेगी और खूंटा ठोक कर चलेगी. इतना ही नहीं, उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में भी बिहार में लगातार एनडीए की सरकार ही रहेगी.
ये भी पढ़ें- अब उपेन्द्र कुशवाहा ने छेड़ा बिहार में अफसरशाही का राग, बोले- हां लोगों में नाराजगी है
'बिहार में नीतीश सरकार पांच साल तक चलेगी. आने वाले समय में भी बिहार एनडीए की सरकार ही रहेगी और खूंटा ठोक कर चलेगी.'- उपेन्द्र कुशवाहा, जेडीयू नेता
उन्होंने गठबंधन के घटक दलों को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि चुनाव में एक साजिश के तहत हराने के काम करना राजनीति में गलत है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेडीयू नेता ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड बिहार में एक नंबर की पार्टी बनकर रहेगी और ऐसा करने से कोई नहीं रोक सकता.
ये भी पढ़ें- बोले उपेंद्र कुशवाहा- जनगणना में जाति का जिक्र जरूरी, विकास योजना भी होता है प्रभावित
आगे उन्होंने कहा कि गठबंधन में रहकर जो लोग गठबंधन के साथियों को हराने की साजिश रचते हैं, ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. 1994 से सीएम नीतीश कुमार ने जिस धारा को लेकर आगे बढ़े हैं, बिहार में उस धारा को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा.
बता दें कि जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू में शामिल होने के बाद से चंपारण से बिहार की यात्रा शुरू की है. बीच में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के कारण यात्रा स्थगित करनी पड़ी थी लेकिन अब फिर से यात्रा पर हैं. उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि सभी 38 जिलों की यात्रा करनी है और यह कई चरणों में पूरा होगा. पार्टी को नंबर वन बनाने की मेरी पूरी कोशिश है.