ETV Bharat / state

Upendra Kushwaha: 'दलित-महादलित के साथ छल कर रही सरकार', RLJD का राज्य सरकार पर निशाना

आरएलजेडी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने रोहतास में आयोजित महादलित सम्मेलन में सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार महादलितों के साथ छलावा कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2023, 8:22 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा का बयान

रोहतास : बिहार के रोहतास में गुरुवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल की ओर से महादलित सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें शिरकत करने पूर्व केंद्रीय मंत्री सह आरएलजेडी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला. साथ ही सरकर पर कई तरह के सवाल भी उठाए.

खाली डिब्बा लेकर घूम रहे नीतीश कुमार : उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार खाली डिब्बा लेकर घूम रहे हैं. खाली डिब्बा लेकर घूमने वालों को लोग कुछ नहीं देते. विपक्षी एकता कुछ भी नहीं है, सिर्फ मजाक है. विपक्षी एकता पर उन्होंने कहा कि खाली लोग विपक्षी एकता के नाम पर पटना पहुंचे थे. चाय पानी पीए और चले गए. यहां से जाने के बाद सभी का अलग-अलग सुर बजने लगा. वहीं पूरे देश के लोगों को शिक्षक भर्ती में छूट देने के मामले में उपेंद्र कुशवाहा ने बिहारी छात्रों के साथ अन्याय करार दिया.

जजों की बहाली पर उठाए सवाल : जजों की बहाली पर सवाल उठाते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जजों की बहाली में दलित और महादलित को भी प्राथमिकता दी जाए. इसके लिए वह यदि सदन में जाते हैं, तो जोरदार आवाज उठाएंगे. क्योंकि जजों की बहाली को लेकर पुरानी परंपरा बिल्कुल गलत है. दलित व महादलित समुदाय की उपेक्षा पर उन्होंने कहा कि अब तक नीतीश कुमार हो या लालू यादव सभी ने दलित व महादलित को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है.

"आज भी दलित - महादलित की स्थिति जस की तस पड़ी है. किंतु अब महादलित समाज जाग चुका है, और आने वाले दिनों में वोट की गंदी राजनीति करने वालों को इसका करारा जवाब दलित व महादलित समाज के लोग देंगे."- उपेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, रालोजद

ये भी पढ़ें : उपेंद्र कुशवाहा ने सम्राट अशोक महल स्थान कुम्हरार पार्क की फिर से खुदाई शुरू करने की मांग की

उपेंद्र कुशवाहा का बयान

रोहतास : बिहार के रोहतास में गुरुवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल की ओर से महादलित सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें शिरकत करने पूर्व केंद्रीय मंत्री सह आरएलजेडी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला. साथ ही सरकर पर कई तरह के सवाल भी उठाए.

खाली डिब्बा लेकर घूम रहे नीतीश कुमार : उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार खाली डिब्बा लेकर घूम रहे हैं. खाली डिब्बा लेकर घूमने वालों को लोग कुछ नहीं देते. विपक्षी एकता कुछ भी नहीं है, सिर्फ मजाक है. विपक्षी एकता पर उन्होंने कहा कि खाली लोग विपक्षी एकता के नाम पर पटना पहुंचे थे. चाय पानी पीए और चले गए. यहां से जाने के बाद सभी का अलग-अलग सुर बजने लगा. वहीं पूरे देश के लोगों को शिक्षक भर्ती में छूट देने के मामले में उपेंद्र कुशवाहा ने बिहारी छात्रों के साथ अन्याय करार दिया.

जजों की बहाली पर उठाए सवाल : जजों की बहाली पर सवाल उठाते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जजों की बहाली में दलित और महादलित को भी प्राथमिकता दी जाए. इसके लिए वह यदि सदन में जाते हैं, तो जोरदार आवाज उठाएंगे. क्योंकि जजों की बहाली को लेकर पुरानी परंपरा बिल्कुल गलत है. दलित व महादलित समुदाय की उपेक्षा पर उन्होंने कहा कि अब तक नीतीश कुमार हो या लालू यादव सभी ने दलित व महादलित को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है.

"आज भी दलित - महादलित की स्थिति जस की तस पड़ी है. किंतु अब महादलित समाज जाग चुका है, और आने वाले दिनों में वोट की गंदी राजनीति करने वालों को इसका करारा जवाब दलित व महादलित समाज के लोग देंगे."- उपेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, रालोजद

ये भी पढ़ें : उपेंद्र कुशवाहा ने सम्राट अशोक महल स्थान कुम्हरार पार्क की फिर से खुदाई शुरू करने की मांग की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.