रोहतास: जिले में एनएच 2 के मुफस्सिल इलाके के बांसा गांव में बाइक सवार दो भाइयों को बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया.
बेकाबू ट्रक ने दो भाइयों को रौंदा
मृतक के परिजन ने बताया कि शिवसागर इलाके के किरहिंदी गांव के रहने वाले दो भाई एनएच 2 पर बाइक से सीता बिगहा जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहे थे. तभी अचानक सामने से आ रही बेकाबू ट्रक ने दोनों भाइयों को रौंदा दिया. जिसमें बाइक सवार बूटन यादव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल राहुल कुमार को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. साथ ही पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही परिजनों को घटना की सूचना भी दे दी है.