रोहतास: डेहरी इलाके के अम्बेडकर चौक पर पिकअप वैन ने एक मासूम को रौंद डाला. हादसे के बारे में बताया जा रहा है, कि अंबेडकर चौक के बाईं साइड में स्थित महादलित बस्ती का एक सात वर्षीय बच्चा आशीष कुमार अचानक घर से निकलकर सड़क पर दौड़ पड़ा. इसी दरमियान जखी बीघा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन ने बच्चे को रौंद डाला. घटना के बाद मौके से पिकअप चालक फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- बांका में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में कार दुर्घटनाग्रस्त, दोनों ड्राइवर फरार
मासूम की हालत नाजुक
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डेहरी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने बच्चे को सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है
ये भी पढ़ें- बेतिया: 2 बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत
नाराज लोगों ने की आगजनी
वहीं घटना से नाराज लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, सड़क पर आगजनी कर जमकर हंगामा किया. थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.