रोहतास: बिहार के रोहतास में शनिवार 14 अक्टूबर को राष्ट्रीय जनता दल के नेता व विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने उपेंद्र कुशवाहा तथा जीतन राम मांझी पर जमकर निशाना साधा. उन्हें अंबेडकर विरोधी बताया. उदय नारायण चौधरी जिले में अतिपिछड़ा जागरुकता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे. जातीय गणना रिपोर्ट का विरोध करने के कारण इन नेताओं पर उन्होंने निशाना साधा.
इसे भी पढ़ेंः Upendra Kushwaha Raj Bhavan March: 'जब तक जातीय गणना आंकड़ों की विसंगतियां दूर नहीं की जाएगी, तबतक प्रदर्शन करते रहेंगे'
"जब से जाति गणना की रिपोर्ट आई है, उसके बाद कुशवाहा जी जैसे नेता बीमार पड़ गए हैं. भाजपा के साथ जाने वाले जितने भी दलित, पिछड़े नेता हैं सभी अंबेडकर विरोधी हैं. आने वाले चुनाव में तमाम दलित और पिछड़े वर्ग के नेता जो भाजपा के साथ खड़े हैं, उनकी खटिया खड़ी हो जाएगी."- उदय नारायण चौधरी, विधानसभा के पूर्व स्पीकर
कुशवाहा की पार्टी को सिंबल भी नहींः राजद नेता ने उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी का अपना इलेक्शन सिंबल भी नहीं है, वह खुद भाजपा के सिंबल से चुनाव लड़ने के लिए परेशान हैं. ऐसे में उनका राजभवन मार्च यही बताता है कि वह पिछड़ा, अति-पिछड़ा तथा दलित विरोधी हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आप लोग ही पूछिए न कि वह कौन से मुंह से चुनाव लड़ेंगे. जीतन राम मांझी को भी उन्होंने दलित विरोधी बताया.
इसे भी पढ़ेंः Caste Census Report: जदयू के सांसद और महासचिव ने जाति गणना के आंकड़ों को बताया गलत, नीतीश के सामने रखी ये मांग
इसे भी पढ़ेंः Caste Census Report पर जदयू में भी बवाल, नीतीश के मंत्री ने जदयू सांसद पर भाजपा से गाइड होने का लगाया आरोप
इसे भी पढ़ेंः Politics On Caste Census: 'यादव जाति की संख्या 14 फीसदी तक कैसे पहुंची'- जीतन राम मांझी से समझिये गणित
इसे भी पढ़ेंः Caste Census Report: 'जातीय गणना की रिपोर्ट गलत, राजनीतिक लाभ के लिए जारी की गयी'- उपेंद्र कुशवाहा के आरोप