सासाराम: बिहार के रोहतास में सड़क हादसा (Bike Accident In Rohtas) हुआ है. जिले के अगरेर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- कटिहार में सड़क हादसा: बाइक और ऑटो की सीधी टक्कर में 3 की मौत, 4 घायल
कैसे हुआ हादसा?: मृतक का नाम अंकित कुमार और भुनेश्वर कुमार है. दोनों दरिगांव थाना क्षेत्र के बेलाढी गांव के रहने वाले थे. परिजनों ने बताया कि दोनों युवक रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे. इसी दौरान आरा-सासाराम पथ पर अगरेर थाना क्षेत्र के पास किसी वाहन से बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उपचार करने के बाद वाराणसी रेफर कर दिया. वाराणसी ले जाने के दौरान बीच रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर ऐसे हुआ हादसा, आधा ट्रैक्टर रेलिंग पर चढ़ा, शेष भाग पुल पर अटका
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा: बीच रास्ते में दोनों युवकों की मौत के बाद परिजन वापस दरिगांव लेकर आए. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले में पुलिस आसपास के मौजूद लोगों से भी पूछताछ कर रही है. अज्ञात वाहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP