रोहतास: रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एनएच दो पर भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (Two People Died In Road Accident) हो गई. जबकि कार सवार तीन अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां घायलों का इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- नशे में धुत कार चालक ने ली दो लोगों की जान, वीडियो में देखें मंजर
कार और ट्रक में टक्कर: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के सबराबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग एक पर बुधवार की अहले सुबह एक ट्रक और कार में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला समेत 3 अन्य लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. जहां तीनों का इलाज जारी है.
हादसे में दो लोगों की मौत: बताया जाता है कि कार अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्यरत एनएचएआई की टीम ने दोनों मृतकों के शवों को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हॉउस पहुंचाया.
"चेनारी थाना क्षेत्र के सबराबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा हुई है. हादसे में मृतक पंच गोपाल गुजरात के भुज के निवासी थे. जबकि बंकिम नामक मृतक पश्चिम बंगाल के मिदनापुर का निवासी था. वहीं घायल जवेश और भविन गुजरात के भुज का निवासी हैं. एक घायल महिला पद्मावती देवी भी गुजरात की रहने वाली है. कुल तीन लोग घायल हैं."- नरेंद्र पांडे, एनएचएआई के कर्मी