ETV Bharat / state

रोहतास : UP से शराब की खेप लेकर आ रहे दो धंधेबाजों की मौत, सड़क पर बिखरी शराब - बिहार में शराबबंदी

रोहतास में सड़क दुर्घटना (Road Accident In Rohtas) में दो शराब तस्करों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि यूपी की ओर से शराब लेकर कैमूर जिला होते हुए ये लोग रोहतास आ रहे थे, उसी दौरान हादसे का शिकार हो गए जिसमें दोनों शराब स्मगलरों की मौत हो गई. पढे़ं पूरी खबर...

सड़क दुर्घटना में दो शराब धंधेबाजों की मौत
सड़क दुर्घटना में दो शराब धंधेबाजों की मौत
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 3:50 PM IST

रोहतास: शराबबंदी वाले बिहार (Liquor Ban In Bihar) में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद शराब की खेप तस्करों के लाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. आलम यह है कि बेखौफ शराब माफिया पुलिस को चकमा देकर हर इलाके में शराब की डिलीवरी धड़ल्ले से कर रहे हैं. इसी क्रम में बिहार के रोहतास में भयंकर सड़क हादसे में दो शराब धंधेबाजों की मौत (Two Liquor Smugglers Died In Rohtas) हो गई. जिले के कोचस थाना क्षेत्र के धर्मावती नदी के पुल में गिरने से दोनों शराब तस्करों की मौत हो गई. पुलिस ने मौके से एक बोरी शराब भी बरामद किया है.

ये भी पढे़ं- अब छपरा के केपा में जहरीली शराब का कहर, शख्स की आंखों की रोशनी गयी

रोड एक्सीडेंट में दो शराब तस्कर की मौत : मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की ओर से बोरी में देसी और विदेशी शराब लेकर बाइक से आ रहे अरुण कुमार सिंह और दीपक सिंह बाइक पर नियंत्रण खोकर धर्मावती पुल के नीचे गिर गए. जिस कारण उन्हें गंभीर चोटें लग गई. हादसे में अरुण कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक अरुण सिंह मनोज सिंह का पुत्र था, जो बक्सर जिला के धनसोई थाना क्षेत्र के खरवनिया गांव का निवासी था. वहीं, दूसरा युवक सरोज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया.

UP से शराब लाने के दौरान हुआ हादसा : दूसरे घायल युवक को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन उसकी भी मौत इलाज के दौरान ही हो गई. वो दिनारा थाना क्षेत्र के भगवतगंज का निवासी था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए. बताया जा रहा है कि यूपी की ओर से शराब लेकर कैमूर जिला होते हुए ये लोग रोहतास आ रहे थे. उसी दौरान हादसे का शिकार हो गए. दुर्घटनास्थल पर फैला शराब देखकर लोग भौंचक्के हो गए. इस घटना के बाद पुलिस ने बोरी में बंद शराब को बरामद कर लिया है और मृतक के बाइक को भी बरामद किया है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

छपरा में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत : गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद छपरा में जहरीली शराब (Chhapra Hooch Tragedy) पीने से अब तक 73 लोगों की जान जा चुकी है. सरकारी आंकड़ों में 38 लोगों की मौत बताई गई है. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी बात पर अड़े हुए हैं कि जो पिएगा, वो मरेगा. दूसरी तरफ एनएचआरसी की टीम बिहार दौरे पर है, जो छपरा जहरीली शराब कांड (Bihar Hooch Tragedy) की जांच करेगी.

रोहतास: शराबबंदी वाले बिहार (Liquor Ban In Bihar) में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद शराब की खेप तस्करों के लाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. आलम यह है कि बेखौफ शराब माफिया पुलिस को चकमा देकर हर इलाके में शराब की डिलीवरी धड़ल्ले से कर रहे हैं. इसी क्रम में बिहार के रोहतास में भयंकर सड़क हादसे में दो शराब धंधेबाजों की मौत (Two Liquor Smugglers Died In Rohtas) हो गई. जिले के कोचस थाना क्षेत्र के धर्मावती नदी के पुल में गिरने से दोनों शराब तस्करों की मौत हो गई. पुलिस ने मौके से एक बोरी शराब भी बरामद किया है.

ये भी पढे़ं- अब छपरा के केपा में जहरीली शराब का कहर, शख्स की आंखों की रोशनी गयी

रोड एक्सीडेंट में दो शराब तस्कर की मौत : मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की ओर से बोरी में देसी और विदेशी शराब लेकर बाइक से आ रहे अरुण कुमार सिंह और दीपक सिंह बाइक पर नियंत्रण खोकर धर्मावती पुल के नीचे गिर गए. जिस कारण उन्हें गंभीर चोटें लग गई. हादसे में अरुण कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक अरुण सिंह मनोज सिंह का पुत्र था, जो बक्सर जिला के धनसोई थाना क्षेत्र के खरवनिया गांव का निवासी था. वहीं, दूसरा युवक सरोज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया.

UP से शराब लाने के दौरान हुआ हादसा : दूसरे घायल युवक को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन उसकी भी मौत इलाज के दौरान ही हो गई. वो दिनारा थाना क्षेत्र के भगवतगंज का निवासी था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए. बताया जा रहा है कि यूपी की ओर से शराब लेकर कैमूर जिला होते हुए ये लोग रोहतास आ रहे थे. उसी दौरान हादसे का शिकार हो गए. दुर्घटनास्थल पर फैला शराब देखकर लोग भौंचक्के हो गए. इस घटना के बाद पुलिस ने बोरी में बंद शराब को बरामद कर लिया है और मृतक के बाइक को भी बरामद किया है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

छपरा में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत : गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद छपरा में जहरीली शराब (Chhapra Hooch Tragedy) पीने से अब तक 73 लोगों की जान जा चुकी है. सरकारी आंकड़ों में 38 लोगों की मौत बताई गई है. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी बात पर अड़े हुए हैं कि जो पिएगा, वो मरेगा. दूसरी तरफ एनएचआरसी की टीम बिहार दौरे पर है, जो छपरा जहरीली शराब कांड (Bihar Hooch Tragedy) की जांच करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.