रोहतास: बिहार के रोहतास में पुलिस अवैध शराब और शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में बीते मंगलवार को फरार चल रहे दो शराब माफियाओं को डेहरी मुफस्सिल इलाके के सूअरा मोड़ से (Two Liquor Smugglers Arrested In Rohtas) गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें: पटना में देसी शराब के साथ 18 लोग गिरफ्तार, जेल भेजने की तैयारी
2200 लीटर विदेशी शराब जब्त: रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 20 सितम्बर को डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भड़कुड़िया बाल पर हरेंद्र पासवान के बोरिंग वाले केबिन से अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर लगभग 2200 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया था. इस संबंध में शराब माफिया के विरुद्ध डेहरी मुफस्सिल थाना में दर्ज किया गया.
पढ़ेंः 'शराब से तौबा कर लें.. नहीं तो एक-एक कतरा निकाल लेंगे', नालंदा में शराबबंदी पर SHO की चेतावनी
दोनों शराब माफिया गिरफ्तार: उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी बीच टीम को गुप्त सूचना मिली कि दोनों फरार शराब माफिया मुफस्सिल डेहरी थाना क्षेत्र के सुअरा मोड़ के पास हैं. जिसके बाद टीम ने घेराबंदी कर छापेमारी की और दोनों शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया.
गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, बावजूद इसके राज्य में शराब की खरीद-बिक्री जा रही है. पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग लगातार शराब माफिया पर रोक लगाने के लिए छापेमारी करती है. लेकिन शराब माफिया अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे. इन दिनों पूरे बिहार में पुलिस प्रशासन शराब माफिया के खिलाफ अभियान चला रही है.