रोहतास: जिले में हुई एक सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घायलों में एक 14 वर्षीय लड़की भी शामिल है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. वहींं पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है.
गड्ढे में पलटी कार
मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन के पास मनौर गांव के रहने वाले 5 लोग उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से अपने गांव के लिए चले थे. इसी बीच गुरुवार की अहले सुबह तकरीबन तीन बजे नावानगर थाना क्षेत्र के वासुदेवा ओपी थाना के मुकुंद डेरा गांव के पास संभवतः तेज रफ्तार होने के कारण उनकी लग्जरी कार पलटी मारते हुए सड़क के किनारे बने एक पानी भरे गड्ढे में पलट गई.
पानी में डूबने से मौत
इस दुर्घटना में गाड़ी चला रहे शुभम कुमार (34 वर्ष) और अजय कुमार सिंह (45 वर्ष) की पानी में डूबने से मौत हो गई. वहीं, शोर-शराबा सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने गाड़ी में बैठे अन्य लोगों को बाहर निकाला.
तीन लोग घायल
इस दुर्घटना में पिछली सीट पर बैठी एक लड़की समेत तीन लोग घायल हो गए. घायलों का स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया. जिसके बाद वह अपने गांव डिहरी के लिए रवाना हो गए. थानाध्यक्ष बिगाऊ राम ने कहा कि घायलों को मामूली चोट आई है. वहीं कार को कब्जे में ले लिया गया है.