रोहतास: बिहार के रोहतास (Rohtas) जिले में एक ही घर से दो नाबालिग किशोरियों (Two Minor Girls) के लापता होने का मामला सामने आया है. साथ ही घर के कई कीमती सामान भी गायब हैं. अहले सुबह घर से किशोरियों के गायब होने की घटना के बाद परिजन सकते में हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार से बाल श्रम के लिए हरियाणा ले जाये जा रहे 12 बच्चों को UP में कराया गया मुक्त
किशोरियों के गायब होने के बाद घर की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना रोहतास थाना छेत्र के तुम्बा गांव की है. बताया जा रहा है कि इस गांव के रहने वाले रंजीत सिंह की 14 साल की बेटी अंजली कुमारी तथा उनकी भांजी 15 वर्ष की खुशबू कुमारी बीती रात से ही लापता हैं. परिजनों का कहना है कि सुबह में देखा गया कि दरवाजा खुला हुआ है और घर का सामान भी गायब है. साथ ही दोनों बहनें भी नहीं हैं. इसके बाद आसपास ढूंढने लगे. पहले तो लोगों ने चोरी की आशंका जताई. बाद में कोई चारा नहीं देख पुलिस को सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: चाइल्ड ट्रैफिकिंग के लिए कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन ने आयोजित किया जनसंवाद
इधर, घटनास्थल पर रोहतास थाने की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है. साथ ही डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है. वहीं, घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए डेहरी के एएसपी संजय कुमार भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. वे भी इस मामले की जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नई दिल्ली: लापता 2 किशोर को पुलिस ने किया बरामद, परिजनों को सौंप
बता दें कि गायब किशोरी अंजली कुमारी का ननिहाल महाराष्ट्र में है. जबकि अंजलि की फुफेरी बहन खुशबू झारखंड के जपला के हुसैनाबाद की रहने वाली बताई जाती है. एक सप्ताह पूर्व ही खुशबू झारखंड से अपने मामा के यहां तुंबा आई थी. दोनों बहनों का एक साथ गायब होना कई सवाल खड़े करता है. बहरहाल पुलिस तमाम बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है.