रोहतास: बिहार के रोहतास में खेल-खेल के दौरान दो बच्चों की दम घुटने से मौत (Two Children Died of Suffocation in Rohtas) हो गई. घटना कोचस थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव की है. दोनों बच्चों की उम्र 8 से 10 साल के बीच बताई जा रही है. मृतक बच्चों का नाम मुकेश और आकाश है. घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कोचस इलाके के ओझ वालिया गांव में में दो मासूम बच्चों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया. खेल-खेल में दो बच्चे कार के अंदर ही बंद हो गए जिसके बाद दम घुटने से दोनों बच्चों की मौत कार के अंदर ही हो गई.
ये भी पढ़ें- खगड़िया में आंधी-तूफान ने जमकर मचाई तबाही, घर पर पेड़ गिरने से दो मासूमों की मौत
दो बच्चों की दर्दनाक मौत: घर में काफी देर तक बच्चों के नहीं मिलने के बाद उनकी खोजबीन हुई तो घटना का पता चला. जानकारी के मुताबिक यह घटना कोचस थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव में हुई. यहां के रहने वाले मंटू यादव के घर के पास कार खड़ी थी, जहां मंटू यादव के पुत्र मुकेश कुमार और आकाश कुमार कार में बैठ कर खेलने लगे. इसी बीच किसी समय कार अंदर से लॉक हो गया. कार के अंदर दम घुटने से दोनों बच्चे बेहोश हो गए. काफी देर तक जब बच्चे कहीं दिखाई नहीं दिए तो उनकी खोज शुरू हुई.
बच्चों की मौत से सदमे में परिवार: बच्चों को परिजन खोज रहे थे, इसी बीच उनकी नजर कार के अंदर गई बच्चों को देखते ही घर की महिलाएं रोने लगी. आनन-फानन में बच्चों को कार के अंदर से निकाला गया और पास के अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों मे चीख-पुकार मच गई. सभ लोगों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक के घर में मातम का माहौल है. परिवार वालों ने दोनों बच्चों के शव को दाह संस्कार कर दिया है. घटना के बाद गांव में भी शोक पसरा हुआ है.
ये भी पढ़ें- दरभंगा में सिलेंडर फटने से दो बच्चों की मौत, 10 घर जलकर राख
ये भी पढ़ें- अररियाः बिजली के शॉट सर्किट से घर में लगी आग, 2 बच्चों की मौत, 1 की हालत नाजुक
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP