रोहतासः जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद के नेशनल हाईवे-2 पर एक दिल दहलाने वाली घटना घटी. जहां दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें सहारा इंडिया परिवार के रीजनल मैनेजर की मौत हो गई.
दो कारों की आमने-सामने टक्कर
जानकारी के मुताबिक सासाराम के सहारा इंडिया परिवार में काम करने वाले वीरेंद्र कुमार मीटिंग अटेंड कर मोहनिया से वापस अपने कार से सासाराम अपने ब्रांच की तरफ लौट रहे थे. तभी नेशनल हाईवे-2 के खुर्माबाद गांव के पास बोलेरो ने उनके कार में सामने से टक्कर मार दिया. कार में सवार कुल 3 लोगों में से रीजनल मैनेजर वीरेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ड्राइवर और एक सहारा इंडिया परिवार का स्टाफ घायल हो गया.
ये भी देखेंः स्थापना दिवस समारोह में खाली कुर्सियां देख भड़के मंत्री, अधिकारियों को लगाई फटकार
एक की मौत
ऑफिस के कर्मियों ने बताया कि वीरेंद्र कुमार मूल रूप से बिहार के लक्ष्मीपुर थाना स्थित सोनबरसा गांव के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले थे. जो पिछले कई सालों से सासाराम के सहारा इंडिया परिवार में रीजनल मैनेजर के पद पर काम कर रहे थे. वो ऑफिस की मीटिंग अटेंड कर अपनी कार से वापस सासाराम लौट रहे थे. तभी खुर्माबाद के पास बोलेरो ने सामने से टक्कर मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया.