रोहतास: बघैला थाना क्षेत्र के कारन गांव के मुख्य मार्ग पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पांच लीटर महुआ शराब के साथ राजेश पासवान और अनिल चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की जानकारी थानाध्यक्ष कुंजन कुमार ने दी.
चला चेकिंग अभियान
बघैला थानाध्यक्ष कुंजन कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान दर्जनों वाहन की जांच की गई. वाहन चेकिंग अभियान को देख दो बाइक सवार भागने का प्रयास किया. तभी पुलिस ने कुछ दूर पर अपने वाहन से खदेड़ कर धर दबोचा.
दो धंधेबाज गिरफ्तार
इस दौरान एक हीरो स्प्लेंडर बाइक पर 5 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी कारन गांव निवासी राजेश पासवान और सुड्डू उर्फ अनिल चौधरी है. जो नोखा थाना में लूट कांड के अभियुक्त भी है.