रोहतास: कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरी तत्परता से काम किया है. इसी का नतीजा है कि जिले के कई संक्रमित मरीज इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में जीतकर अपने घर वापस लौट रहे हैं. जिले के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से शुक्रवार को 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए. डिस्चार्ज किए गए मरीजों में चार सासाराम, दो नोंखा और छह दावथ के हैं.
बता दें कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 54 है. इसमें से 46 मरीजों का इलाज नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में चल रहा है. वहीं 34 मरीज अब तक ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इस अस्पताल में अब केवल 11 संक्रमित मरीज बचे हैं, जिनका इलाज चल रहा है. मरीजों को घर भेजने के समय डॉक्टरों ने खड़े होकर उन्हें विदा किया.
एनएमसीएच ने किया बेहतर कार्य
नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार के चेयरमैन और भाजपा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि जो भी संसाधन है उसमें एनएमसीएच बेहतर कार्य कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग और सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मरीजों को तमाम तरह की सुविधाएं दी जा रही है. यही कारण है कि कोरोना के ज्यादा से ज्यादा मरीज इस अस्पताल में ठीक होकर घर लौट रहे हैं