ETV Bharat / state

रोहतास: डीडीयू-डेहरी रेलमार्ग पर बढ़ेगी ट्रेनों की स्पीड - ट्रेनों का परिचालन

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने धनबाद मंडल के प्रधान खांटा से पंडित दीन दयाल उपाध्याय तक 417 रूट किलोमीटर लंबे रेलमार्ग पर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से रेल परिचालन के लिए कार्यों का निरीक्षण किया.

डीडीयू-डेहरी रेलमार्ग का निरीक्षण
डीडीयू-डेहरी रेलमार्ग का निरीक्षण
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 9:12 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 4:22 PM IST

रोहतास: डीडीयू रेल मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक और जनसम्पर्क अधिकारी मो. इकबाल ने बताया कि रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से संभव हो सके इसके लिए रेलवे ट्रैक, रेल पुलों, सिग्नल प्रणाली और ओएचई में कई सुधार किए जाने हैं. महाप्रबंधक ने ट्रेनों की गति सीमा बढ़ाए जाने के लिए किए जा रहे सभी कार्यों का जायजा लिया.

ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की कवायद
ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए चल रहे कार्यों के दौरान मिट्टी के कार्य, ब्लास्ट, थीक वेब स्वीच आदि का प्रावधान किया जा रहा है. इसी क्रम में यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य पूरा किया जाएगा. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग और यूरोपियन ट्रेन कंट्रोल सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा.

डीडीयू-डेहरी रेलमार्ग का निरीक्षण

रेल रूट का निरीक्षण
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से इस रेलखंड पर 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया. लेकिन अब रेलवे ट्रैक, रेल पुलों सिग्नल प्रणाली को पहले से और बेहतर बनाया जा रहा है. ताकि इस रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों को 160 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की गति से चलाया जा सके.

रोहतास: डीडीयू रेल मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक और जनसम्पर्क अधिकारी मो. इकबाल ने बताया कि रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से संभव हो सके इसके लिए रेलवे ट्रैक, रेल पुलों, सिग्नल प्रणाली और ओएचई में कई सुधार किए जाने हैं. महाप्रबंधक ने ट्रेनों की गति सीमा बढ़ाए जाने के लिए किए जा रहे सभी कार्यों का जायजा लिया.

ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की कवायद
ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए चल रहे कार्यों के दौरान मिट्टी के कार्य, ब्लास्ट, थीक वेब स्वीच आदि का प्रावधान किया जा रहा है. इसी क्रम में यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य पूरा किया जाएगा. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग और यूरोपियन ट्रेन कंट्रोल सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा.

डीडीयू-डेहरी रेलमार्ग का निरीक्षण

रेल रूट का निरीक्षण
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से इस रेलखंड पर 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया. लेकिन अब रेलवे ट्रैक, रेल पुलों सिग्नल प्रणाली को पहले से और बेहतर बनाया जा रहा है. ताकि इस रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों को 160 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की गति से चलाया जा सके.

Last Updated : Dec 16, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.