रोहतासः जिले में आगामी 9 दिसंबर से शुरू होने वाले पैक्स चुनाव के मतदान को लेकर मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण चल रहा है. जिला प्रशासन की ओर से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कर्मियों को मतदान कराने की ट्रेनिंग दी जा रही है. लेकिन इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कर्मियों की संख्या काफी कम है.
9 दिसंबर से शुरू पैक्स चुनाव
दरसल सासाराम के टाउन हाई स्कूल में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसमें मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण को लेकर प्रशिक्षक रामेश्वर सिंह का कहना है कि कई कर्मचारी प्रशिक्षण को लेकर उदासीन हैं. 1128 लोगों को प्रशिक्षण देना था. लेकिन 129 कर्मचारियों ने प्रशिक्षण में भाग नहीं लिया. जिससे दिक्कत हो रही है.
मतदान कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
बता दे कि रोहतास जिला में पांच चरणों में पैक्स चुनाव का मतदान होना है और उसकी तैयारी अंतिम चरण में है. 9 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो गई है.