रोहतास: जिले की 7 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान हो चुका है. सफल और शांतिपूर्वक मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गई है. इसी क्रम में सासाराम में मतगणना के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशासन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम सासाराम के फजलगंज स्थित खेल भवन में आयोजित हुआ. इसमें स्वच्छ मतगणना को लेकर कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया. इस बाबत उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिया कुमार ने बताया कि 10 नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारी को लेकर विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. मतों की गिनती के लिए कर्मचारियों को दो पारियों में प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है.
कुल 525 कर्मचारियों का हुआ चयन
उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिया कुमार ने बताया कि काउंटिंग के लिए कुल 525 कर्मचारियों का चयन किया गया है. उन्हें बैलेट पेपर की गिनती, ईवीएम खोलने और रखरखाव के अलावा सुरक्षा पर्ची मिलान का प्रशिक्षण दिया गया है. मतगणना को लेकर प्रशासन मास्टर प्लान तैयार किया है. इसके तहत विधानसभा वार वोटों की काउंटिंग की जाएगी. एक बार में 14 ईवीएम खोले जाएंगे. साथ ही एक टेबल पर तीन कर्मियों की तैनाती होगी.
लागू रहेगा धारा 144
वोटों की गिनती के दौरान मतगणना सुपरवाइजर, मतदान सहायक, एक माइक्रो ऑब्जर्वर मतगणना केंद्र पर तैनात होंगे. इधर मतगणना को लेकर सुरक्षा का चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी. जहां मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद काउंटिंग हॉल में जाने की अनुमति मिलेगी. बाजार समिति परिसर व उसके बाहर वीडियोग्राफी की व्यवस्था होगी. काउंटिंग के समय परिसर में 100 मीटर के एरिया में 144 लागू रहेगी.