रोहतास : बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ रोहतास पुलिस विशेष अभियान चला रही है. इसी कड़ी में रोहतास पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अकोढ़ीगोला थाना छेत्र में हुई डकैती कांड में फरार चल रहे एक शातिर अपराधी को सारण के छपरा से गिरफ्तार किया है. ये बदमाश टॉप 20 अपराधी में से एक था.
ये भी पढ़ें- Bihar Caste Census : 'राज्य को जनगणना का अधिकार ही नहीं', केंद्र सरकार का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा
रोहतास का टॉप 20 अपराधी गिरफ्तार : दअरसल, रोहतास पुलिस ने जिला के टॉप 20 में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. सिवान जिला के रहने वाले आरोपी की गिरफ्तारी छपरा नगरपालिका चौक से की गई है. वहीं उसके पास से एक एंड्रॉयड फोन भी बरामद किया गया है.
रोहतास एसपी विनीत कुमार ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान बताया कि करीब 10 माह पहले रोहतास जिले के अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के बुधुआं - महुअरी गांव के पास काव नदी में पुल निर्माण कंपनी की जेसीबी और ट्रैक्टर सहित अन्य निर्माण सामग्री की लूट हुई थी जिसमें गिरफ्तार आरोपी नामजद है. एसपी ने बताया कि इस मामले में 12 अपराधी शामिल थे. पुलिस ने अब तक 10 को गिरफ्तार किया है.
एक आरोपी न्यायालय में समर्पण कर दिया है, जबकि एक फरार है. उसकी भी गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रमोद सिंह, पिता राज किशोर सिंह सिवान जिला के भगवानपुर थाना अंतर्गत अरुआं गांव का रहने वाला है. उक्त कांड में कुल 12 वांछित शामिल हैं. बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपराध पर अंकुश के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जघन्य मामलों में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है.