रोहतास : पूरा देश आज 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. ऐसे में बिहार के रोहतास में युवाओं ने देशभक्ति के जज्बे से लबरेज तिरंगा पदयात्रा निकाली. भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए पूरे शहर में भ्रमण किया. दरअसल जिले के डेहरी में युवा शिक्षक रंजीत कुमार के नेतृत्व में काफी संख्या में युवक एवं युवतियों ने 101 फीट लंबे तिरंगे को दोनों हाथों से पकड़कर पूरे शहर में पदयात्रा निकाली. इस दौरान युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था.
ये भी पढ़ें- Pakistani flag hoisted in Purnea: बिहार के पूर्णिया में फहराया पाकिस्तानी झंडा, जांच जारी
पदयात्रा निकालकर फैलाई जागरूकता: रोहतास में तिरंगा पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे शिक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा पद यात्रा निकाली गई है. इस पद यात्रा के माध्यम से युवाओं में सन्देश देना है. लोग तिरंगे का सम्मान करें. क्योंकि हमें किस तरह से आजादी मिली है. क्या हमारा संविधान है? क्या हमारा क़ानून है.
वीर शहीदों के सम्मान में निकाली गई पदयात्रा: वहीं, टीम लीडर ज्योति ने बताया कि यह तिरंगा पद यात्रा शहीदों के सम्मान में निकाली गई है. इसमें अलग-अलग इलाकों से युवा शामिल हुए हैं. तिरंगा पदयात्रा का मुख्य मकसद शहीद हुए वीर जवानों को सम्मान देना है. साथ ही हर युवा को देश का सम्मान करना चाहिए. क्योंकि भारत देश हमारी आन बान शान और अभिमान है.