रोहतास: जिले में एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं, अररिया जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए. पहले हादसे में तेज रफ्तार टैंकर ने एक सब्जी विक्रेता को रौंद दिया और फरार हो गया. वहीं, दूसरे हादसे में एक ऑटो और स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए.
झपकी लेने से हुई मौत
रोहतास जिले के बांसा गांव में ऑटो सवार महिला सासाराम से बांसा जा रही थी. इसी दौरान ऑटो में ही महिला कुसुम देवी को झपकी आ गई. जिस कारण वो चलती ऑटो रिक्शा से सड़क पर गिर पड़ी. इसके बाद ऑटो भी अनियंत्रित होकर महिला पर ही पलट गया. जिससे ऑटो से महिला दब गई. वहीं, इस घटना में ऑटो सवार कुछ लोगों को भी चोटें आई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए एनएमसीएच जमुहार में भर्ती कराया है. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मृतका की पहचान कुसुम देवी के रूप में हुई है, जो बांसा गांव के ही ललन साह की पत्नी थी.
तेज रफ्तार ट्रक ने सब्जी विक्रेता को रौंदा
अररिया प्रखंड में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत होने से सारे इलाके में सनसनी का माहौल बन गया. बताया जाता है कि मन्नू राम ओमनगर निवासी हमेशा की तरह सुबह भी सब्जी की दुकान लगाने अपने छोटे भाई के साथ बस स्टैंड आए थे. तभी सामने से तेज़ रफ़्तार में ट्रक ट्रॉली ने उन्हें कुचल दिया और मौके से फरार हो गया.
स्कॉर्पियो और ऑटो की टक्कर
वहीं, दूसरी घटना एनएच-57 के संदलपुर कस्बा के पास हुई. जब एक परिवार के 5 लोग ऑटो से इलाज के लिए पूर्णिया जा रहे थे. तभी सामने से आ रही स्कार्पियो गाड़ी ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान 55 वर्षीय मो. अलीमुद्दीन के रूप में हुई है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.