रोहतास: जिले को धान का कटोरा कहा जाता है. एक समय यहां के धान के चावल बनाने के दौरान निकलने वाले 'ब्रान' से तेल बनाने की योजना पर काम चल रहा था. लेकिन अब यह तमाम योजनाएं ठप हो गई हैं.
ये भी पढ़ें...मुजफ्फरपुर सेना बहाली: फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़े गये यूपी के अभ्यर्थी, पुलिस ने कराया उठक बैठक
40 साल पहले स्थापित मशीन खा रही जंग
दरअसल, जिले के बिक्रमगंज में सन 1980 में चावल के ब्रान तेल और मवेशियों के चारा बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर जापानी तकनीक से संयंत्र लगाया गया था. लेकिन सरकारी और राजनीतिक उदासीनता के कारण यह संयंत्र कभी चालू ही नहीं हो सका. आज भी बिक्रमगंज के बिस्कोमान परिसर में 40 साल पहले स्थापित यह संयंत्र जंग खा रही है. लोगों को उम्मीद जगी थी कि इसके चालू होने से क्षेत्र में उद्योग का विकास होगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा. साथ ही किसानों को भी फायदा होगा पर लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया.
ये भी पढ़ें...पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से बिगड़ रहा लोगों का बजट, सता रही घर चलाने की चिंता
चावल की भूसी का तेल स्वास्थ्यवर्धक
ऐसे में अगर सरकार चावल की भूसी ब्रान से तेल निकालने कि इस संयंत्र को पुनर्जीवित करने का प्रयास करती है तो इलाके के लोगों को फायदा होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. लेकिन यह तमाम संयंत्र आज कबाड़ा बन गया है. इलाके के लोग बताते हैं कि चावल की भूसी से जो तेल निकलता है. वह काफी लाभदायक होता है.
कारखाने को फिर से चालू करने की मांग
जानकार, इसे स्वास्थ्यवर्धक बताते हैं और इन दिनों उसकी मांग भी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है. साथ ही यहां कई तरह के केमिकल भी बनाने का उद्देश्य था. ऐसे में यहां के लोगो ने अब सरकार से इस कारखाने को चालू करने की मांग की है.