रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर आरजेडी ने पूरी ताकत झोंक दी है. नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव लगातार चुनावी दौरे पर हैं. इसी कड़ी में बुधवार को रोहतास जिले के डेहरी विधानसभा क्षेत्र और दिनारा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने महागठबंधन के आरजेडी उम्मीदवार फतेह बहादुर और विजय कुमार मंडल के समर्थन में वोट मांगा. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की एक झलक पाने के लिए लोग बेकाबू हो उठे. वहीं इस मौके पर लोगों ने जमकर तेजस्वी यादव जिंदाबाद, लालू यादव जिंदाबाद, महागठबंधन जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
![rohtas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-roh-01-tejaswi-ki-sabha-bh10023_21102020151719_2110f_01695_743.jpg)
'मुझे सिर्फ 5 साल के लिए मौका चाहिए'
दरअसल, चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में 46% बेरोजगारी है. देश में अगर सबसे ज्यादा कहीं बेरोजगारी है, तो वह बिहार में है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो अगले महीने से ही रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि 15 साल से ठगने वाली सरकार की 10 नवंबर को विदाई तय है. वहीं उन्होंने कहा कि मुझे सिर्फ 5 साल के लिए मौका चाहिए. आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश चाचा बूढ़े हो गए हैं अब इनसे बिहार नहीं संभल रहा है. हम जवान हैं. हमें बिहार की कमान देकर देखिए.
'बिना चढ़ावा के काम होता है क्या ?'
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं ठेठ बिहारी युवा हूं जो कहता हूं वही करता हूं. मुझे बस एक बार मौका देकर देखिए. मेरा डीएनए भी ठीक है, हम सभी जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर चलेंगे. तेजस्वी ने नीतीश सरकार को हर मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के कारण राज्य खोखला हो चुका है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और ऐसे में जनता को चाहिए कि युवा विरोधी सरकार को वह हटा दें. राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है. भ्रष्टाचारियों ने पूरी तरह से राज्य को खोखला कर दिया है. उन्होंने सभा में उमड़ी भीड़ से सवालिया लहजे में पूछा कि थाने में, ब्लॉक में बिना चढ़ावा के काम होता है क्या ?.
- वहीं चुनावी सभा के दौरान मंच पर आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक भारद्वाज, जिलाध्यक्ष सुशील यादव, नेता पूनम यादव भोमा गठबंधन के प्रत्याशी फतेह बहादुर भी मौजूद थे.