ETV Bharat / state

रोहतास: तुतला भवानी धाम के कुंड में नहाने के दौरान डूबा किशोर

जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है. जहां तुतला भवानी धाम के कुंड में नहाने के दौरान एक किशोर की मौत हो गई. हादसे के बारे में बताया जाता है कि तिलौथू इलाके के प्रसिद्ध तुतला भवानी धाम (Tutla Bhawani Dham) स्थित जलप्रपात में नहाने के दौरान कुंड में एक युवक डूब गया. युवक का नाम प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) बताया जा रहा है.

रोहतास
तुतला भवानी धाम के कुंड में नहाने के दौरान डूबा किशोर
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 9:24 PM IST

रोहतास: रविवार का दिन एक परिवार के लिए काला दिन साबित हुआ. दरअसल, यहां प्रसिद्ध तुतला भवानी धाम (Tutla Bhawani Dham) के कुंड में नहाने के दौरान (Drowning while taking bath) 17 वर्षीय किशोर की डूबने (17 years old boy) की खबर सामने आयी है. घटना तिलौथू इलाके की है.

ये भी पढ़ें...Lakhisarai News: नदी में नहाने गए एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, 1 को स्थानीय लोगों ने बचाया

कुंड में नहाने के दौरान डूबा युवक
हादसे के बारे में बताया जाता है कि तिलौथू इलाके के प्रसिद्ध तुतला भवानी धाम (Tutla Bhawani Dham) स्थित जलप्रपात में नहाने के दौरान कुंड में एक युवक डूब गया. युवक का नाम प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) बताया जा रहा है. जो जिले के ही कोचस इलाके का रहने वाला है.

rohtas
दोस्तों के संग झरने में नहाने के दौरान हुआ हादसा

ये भी पढ़ें...बेगूसराय में डूबने से 5 बच्चे की मौत, परिजनों में कोहराम

पानी की तेज धार में डूबने से मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अपने कुछ दोस्तों के साथ तुतला भवानी मंदिर के पास गिरने वाले झरने को देखने और उसमें नहाने आया था. लेकिन नहाने के दौरान ही पानी की तेज धार में डूबने लगा. हालांकि, स्थानीय लोगों ने उस युवक को बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे बचा नहीं पाए और युवक की डूबने से मौत हो गई.

देखें रिपोर्ट..
मचा अफरा-तफरी का माहौलयुवक के डूबते ही अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल स्थानीय लोग और पुलिस डूबे हुए युवक की तलाश में लग गई है. गौरतलब है कि मानसून के बारिश शुरू होते ही यहां झरने को देखने के लिए आस-पास के इलाके से काफी भीड़ इकट्ठा होती है. दूर-दराज से भी लोगों का आना जाना लगा रहता है.

रोहतास: रविवार का दिन एक परिवार के लिए काला दिन साबित हुआ. दरअसल, यहां प्रसिद्ध तुतला भवानी धाम (Tutla Bhawani Dham) के कुंड में नहाने के दौरान (Drowning while taking bath) 17 वर्षीय किशोर की डूबने (17 years old boy) की खबर सामने आयी है. घटना तिलौथू इलाके की है.

ये भी पढ़ें...Lakhisarai News: नदी में नहाने गए एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, 1 को स्थानीय लोगों ने बचाया

कुंड में नहाने के दौरान डूबा युवक
हादसे के बारे में बताया जाता है कि तिलौथू इलाके के प्रसिद्ध तुतला भवानी धाम (Tutla Bhawani Dham) स्थित जलप्रपात में नहाने के दौरान कुंड में एक युवक डूब गया. युवक का नाम प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) बताया जा रहा है. जो जिले के ही कोचस इलाके का रहने वाला है.

rohtas
दोस्तों के संग झरने में नहाने के दौरान हुआ हादसा

ये भी पढ़ें...बेगूसराय में डूबने से 5 बच्चे की मौत, परिजनों में कोहराम

पानी की तेज धार में डूबने से मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अपने कुछ दोस्तों के साथ तुतला भवानी मंदिर के पास गिरने वाले झरने को देखने और उसमें नहाने आया था. लेकिन नहाने के दौरान ही पानी की तेज धार में डूबने लगा. हालांकि, स्थानीय लोगों ने उस युवक को बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे बचा नहीं पाए और युवक की डूबने से मौत हो गई.

देखें रिपोर्ट..
मचा अफरा-तफरी का माहौलयुवक के डूबते ही अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल स्थानीय लोग और पुलिस डूबे हुए युवक की तलाश में लग गई है. गौरतलब है कि मानसून के बारिश शुरू होते ही यहां झरने को देखने के लिए आस-पास के इलाके से काफी भीड़ इकट्ठा होती है. दूर-दराज से भी लोगों का आना जाना लगा रहता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.