ETV Bharat / state

सोन नदी में डूबकर किशोर की मौत, BJP विधायक का आरोप- अवैध खनन है मौत का कारण

सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. वहीं, इस घटना को लेकर बीजेपी के विधायक ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लाया है.

Rohtas
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 9:06 AM IST

Updated : Nov 11, 2019, 10:03 AM IST

रोहतास: जिले के सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. मृतक 14 वर्षीय अनूप कुमार डेहरी के डालमियानगर का रहने वाला था. वहीं, इस घटना पर भाजपा विधायक ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लागाया है.

'अवैध रूप से होता है बालू खनन'
घटना के बाद भाजपा के स्थानीय विधायक सत्यनारायण यादव ने जिला प्रशासन पर संगीन आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि अवैध रूप से सोन नदी के किनारे बालू खनन के लिए बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए गए हैं. इसके कारण आए दिन लोग नदी में डूब रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि अगर सोन नदी के रिहायशी इलाके के किनारे अवैध बालू खनन को नहीं रोका गया, तो आगे भी हादसे होते रहेंगे.

नदी में डूबने से एक किशोेर की मौत

चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
बताया जाता है कि 9वीं कक्षा का अनूप अपने भाई के साथ सोन नदी के किनारे नहाने गया था. इसी दौरान नदी में नहाने के क्रम में वह डूब गया. वहीं, दूसरे भाई के शोर मचाने पर स्थानीय लोग और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद गोताखोरों की मदद से अनूप को निकाला गया और उसे आनन-फानन में पास के निजी अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़े: 47वीं विद्यापति पर्व समारोह की हुई शुरुआत, झांकी में शामिल हुए कई नामचीन हस्ती

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी से अवैध रूप से हो रहे बालू खनन को रोकना होगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रोहतास: जिले के सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. मृतक 14 वर्षीय अनूप कुमार डेहरी के डालमियानगर का रहने वाला था. वहीं, इस घटना पर भाजपा विधायक ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लागाया है.

'अवैध रूप से होता है बालू खनन'
घटना के बाद भाजपा के स्थानीय विधायक सत्यनारायण यादव ने जिला प्रशासन पर संगीन आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि अवैध रूप से सोन नदी के किनारे बालू खनन के लिए बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए गए हैं. इसके कारण आए दिन लोग नदी में डूब रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि अगर सोन नदी के रिहायशी इलाके के किनारे अवैध बालू खनन को नहीं रोका गया, तो आगे भी हादसे होते रहेंगे.

नदी में डूबने से एक किशोेर की मौत

चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
बताया जाता है कि 9वीं कक्षा का अनूप अपने भाई के साथ सोन नदी के किनारे नहाने गया था. इसी दौरान नदी में नहाने के क्रम में वह डूब गया. वहीं, दूसरे भाई के शोर मचाने पर स्थानीय लोग और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद गोताखोरों की मदद से अनूप को निकाला गया और उसे आनन-फानन में पास के निजी अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़े: 47वीं विद्यापति पर्व समारोह की हुई शुरुआत, झांकी में शामिल हुए कई नामचीन हस्ती

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी से अवैध रूप से हो रहे बालू खनन को रोकना होगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Intro:Desk Bihar / Date:- 10 Nov 2019
From:- ravi Kumar / Sasaram
Slug:
bh_roh_maut_06_bh10023

रोहतास जिले में सोन नदी में नहाने के दौरान डूबकर एक किशोर की मौत हो गई। मृतक 14 वर्षीय अनूप कुमार एक हिंदी अखबार के पत्रकार कमलेश मिश्रा के पुत्र थे। घटना डेहरी इलाके के पाली रोड की है
Body:इस घटना के बाद भाजपा के स्थानीय विधायक सत्यनारायण यादव ने जिला प्रशासन के पर संगीन आरोप लगाया है कि अवैध रूप से सोन नदी के किनारे बालू खनन के लिए बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए गए हैं। जिस कारण आए दिन लोग डूब रहे हैं। अगर सोन नदी के रिहायशी इलाके के किनारे अवैध बालू खनन को नहीं रोका गया, तो आगे भी हादसा होता रहेगा।

घटना के बारे में बताया जाता है कि नवी कक्षा का अनूप आज अपने भाई के साथ सोन नदी के किनारे नहाने गया था। लेकिन हादसे का शिकार हो गया। शोर मचाने पर स्थानीय लोग तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा किसी तरह गोताखोरों की मदद से अनूप को निकाला गया। उसे आनन-फानन में निजी अस्पताल लाया गया। लेकिन वहां चिकित्सकों ने अनूप को मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने मृतक किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा। वही मातम-पुर्सी के लिए पहुंचे भाजपा विधायक सत्य नारायण यादव ने स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए तथा कहा कि बालू माफियाओं द्वारा डेहरी के रिहायशी इलाकों के सोन नदी के किनारे अवैध रूप से बालू की उगाही के लिए खुदाई की जा रही है। जो आए दिन हादसों का सबब बनती है।

बाइट- सत्यनारायण यादव (भाजपा विधायक) डेहरी-ऑन- सोन।Conclusion:
Last Updated : Nov 11, 2019, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.