रोहतास: जिले के सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. मृतक 14 वर्षीय अनूप कुमार डेहरी के डालमियानगर का रहने वाला था. वहीं, इस घटना पर भाजपा विधायक ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लागाया है.
'अवैध रूप से होता है बालू खनन'
घटना के बाद भाजपा के स्थानीय विधायक सत्यनारायण यादव ने जिला प्रशासन पर संगीन आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि अवैध रूप से सोन नदी के किनारे बालू खनन के लिए बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए गए हैं. इसके कारण आए दिन लोग नदी में डूब रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि अगर सोन नदी के रिहायशी इलाके के किनारे अवैध बालू खनन को नहीं रोका गया, तो आगे भी हादसे होते रहेंगे.
चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
बताया जाता है कि 9वीं कक्षा का अनूप अपने भाई के साथ सोन नदी के किनारे नहाने गया था. इसी दौरान नदी में नहाने के क्रम में वह डूब गया. वहीं, दूसरे भाई के शोर मचाने पर स्थानीय लोग और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद गोताखोरों की मदद से अनूप को निकाला गया और उसे आनन-फानन में पास के निजी अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़े: 47वीं विद्यापति पर्व समारोह की हुई शुरुआत, झांकी में शामिल हुए कई नामचीन हस्ती
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी से अवैध रूप से हो रहे बालू खनन को रोकना होगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.