ETV Bharat / state

Rohtas Dengue Death: रोहतास में डेंगू से पहली मौत, प्लेटलेट्स की कमी से शिक्षक की पत्नी की गई जान - रोहतास में डेंगू से पहली मौत

बिहार में डेंगू के डंक से लोग परेशान हैं. रोहतास में निजी स्कूल के शिक्षक की पत्नी की डेंगू ने जान ले ली. महिला को पिछले पांच रोज से बुखार था और प्लेटलेट्स काफी कम हो गया था. रोहतास में डेंगू से यह पहली मौत है.

रोहतास में डेंगू से मौत
रोहतास में डेंगू से मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 15, 2023, 5:19 PM IST

Updated : Sep 15, 2023, 5:41 PM IST

रोहतास में डेंगू से पहली मौत

रोहतास: बिहार के रोहतास में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. डेंगू के प्रकोप के कारण एक महिला मरीज की मौत हो गई है. बताया जाता है कि डेहरी इलाके के मोहन बीघा के रहने वाले पेशे से निजी स्कूल के शिक्षक संतोष कुमार की 35 वर्षीय पत्नी पूजा देवी की अचानक पांच रोज पहले तबीयत बिगड़ गई थी.

पढ़ें- Bihar Dengue Case : बिहार में आज मिले 250 डेंगू के नए रोगी, मरीजों की संख्या पहुंची 1582

रोहतास में डेंगू से महिला की मौत: पूजा देवी को तेज बुखार की शिकायत आने पर नजदीक के ही एक निजी क्लीनिक में एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टरों ने डेंगू से पीड़ित होने की बात बताई. वहीं परिजन अपने स्तर से महिला मरीज का इलाज कराते रहे. इसी दौरान पूजा देवी ने दम तोड़ दिया. महिला के शिक्षक पति संतोष कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी को 5 दिन पहले तेज बुखार आया था.

"आनन में निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने डेंगू से पीड़ित होने की बात बताई. डेंगू से पीड़ित होने के कारण प्लेटलेट्स काफी कम हो गया था. ऐसे में उनकी मौत हो गई."- संतोष कुमार, पूजा देवी के पति

निजी स्कूल के शिक्षक की पत्नी पूजा ने तोड़ा दम: बता दें कि शिक्षक संतोष कुमार की पत्नी गृहणी थीं. उनके आयुष राज व अनिकेत राज दो पुत्र हैं. छोटे पुत्र अनिकेत राज की आगामी 15 फरवरी को बोर्ड की परीक्षा होने वाली है. वहीं इस घटना से परिजनों में मातम पसरा है.

हालांकि मामले पर डेहरी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि "पीएचसी प्रभारी को जांच के लिए निर्देशित किया जाएगा. वायरल फीवर से या डेंगू से मौत हुई है, जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."

बिहार में डेंगू के मामले: पूरे प्रदेश में रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को 250 डेंगू के नए मरीज मिले हैं. वहीं अब तक मरीजों की संख्या बढ़कर 1582 हो चुकी है. सिर्फ इस महीने में 1307 नए मरीज डेंगू के पाए गए हैं. गुरुवार को पटना में 79 नए मामले सामने आए थे. वहीं बेगूसराय में 26 केस सामने आए थे. भागलपुर में सर्वाधिक 120 एक्टिव मरीज मिले हैं. सिवान में भी एक दिन में ही एक ही मोहल्ले से 24 नए मामले मिले हैं.

रोहतास में डेंगू से पहली मौत

रोहतास: बिहार के रोहतास में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. डेंगू के प्रकोप के कारण एक महिला मरीज की मौत हो गई है. बताया जाता है कि डेहरी इलाके के मोहन बीघा के रहने वाले पेशे से निजी स्कूल के शिक्षक संतोष कुमार की 35 वर्षीय पत्नी पूजा देवी की अचानक पांच रोज पहले तबीयत बिगड़ गई थी.

पढ़ें- Bihar Dengue Case : बिहार में आज मिले 250 डेंगू के नए रोगी, मरीजों की संख्या पहुंची 1582

रोहतास में डेंगू से महिला की मौत: पूजा देवी को तेज बुखार की शिकायत आने पर नजदीक के ही एक निजी क्लीनिक में एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टरों ने डेंगू से पीड़ित होने की बात बताई. वहीं परिजन अपने स्तर से महिला मरीज का इलाज कराते रहे. इसी दौरान पूजा देवी ने दम तोड़ दिया. महिला के शिक्षक पति संतोष कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी को 5 दिन पहले तेज बुखार आया था.

"आनन में निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने डेंगू से पीड़ित होने की बात बताई. डेंगू से पीड़ित होने के कारण प्लेटलेट्स काफी कम हो गया था. ऐसे में उनकी मौत हो गई."- संतोष कुमार, पूजा देवी के पति

निजी स्कूल के शिक्षक की पत्नी पूजा ने तोड़ा दम: बता दें कि शिक्षक संतोष कुमार की पत्नी गृहणी थीं. उनके आयुष राज व अनिकेत राज दो पुत्र हैं. छोटे पुत्र अनिकेत राज की आगामी 15 फरवरी को बोर्ड की परीक्षा होने वाली है. वहीं इस घटना से परिजनों में मातम पसरा है.

हालांकि मामले पर डेहरी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि "पीएचसी प्रभारी को जांच के लिए निर्देशित किया जाएगा. वायरल फीवर से या डेंगू से मौत हुई है, जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."

बिहार में डेंगू के मामले: पूरे प्रदेश में रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को 250 डेंगू के नए मरीज मिले हैं. वहीं अब तक मरीजों की संख्या बढ़कर 1582 हो चुकी है. सिर्फ इस महीने में 1307 नए मरीज डेंगू के पाए गए हैं. गुरुवार को पटना में 79 नए मामले सामने आए थे. वहीं बेगूसराय में 26 केस सामने आए थे. भागलपुर में सर्वाधिक 120 एक्टिव मरीज मिले हैं. सिवान में भी एक दिन में ही एक ही मोहल्ले से 24 नए मामले मिले हैं.

Last Updated : Sep 15, 2023, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.