रोहतास: मुंबई और दिल्ली जैसे मेट्रोपॉलिटन शहर की तर्ज पर अब रोहतास में भी टैलेंट हंट कंपटीशन का आयोजन हो रहा है. इस टैलेंट हंट कंपटीशन में स्थानीय बच्चों की प्रतिभा कला के माध्यम से निखर कर सामने आ रही है.
![rohtas news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4043712_rohtash-1.jpg)
5 दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग
इसी कड़ी में रोहतास जिला के डेहरी में अंतर जिला टैलेंट हंट कंपटीशन का आयोजन किया गया. जहां नृत्य के माध्यम से रोहतास और औरंगाबाद जिले के 5 दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया. इस कंपटीशन में जूनियर विंग, सीनियर विंग और ग्रुप डांस में प्रतिभागियों ने अपने कला का जौहर दिखाया.
डेहरी के विधायक भी हुए शामिल
इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि डेहरी के विधायक सत्यनारायण यादव भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन शहर के लिए गौरव की बात है. इससे बच्चों में छुपी प्रतिभा सामने आती है. वहीं ग्रुप डांस में ड्रीम डांस क्रीव की लड़कियों ने बाजी मारी. जीत से उत्साहित होकर डांस ग्रुप की लीडर प्रेरणा ने कहा कि इस तरह के आयोजन शहर में होती रहनी चाहिए. इससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है और साथ ही अपनी प्रतिभा को निखारने का भी भरपूर मौका मिलता है.