रोहतासः जिले में बढ़ रहे आपराधिक वारदातों को लेकर रोहतास पुलिस (Rohtas Police) एक्टिव मोड में है. रोहतास एसपी आशीष भारती (SP Ashish Bharti) अचानक आधी रात को सड़कों पर उतर आए. कानून व्यवस्था का उन्होंने जायजा लिया. शनिवार की देर रात रोहतास एसपी के अचानक आने से कई पुलिसकर्मी सकपका गए. वे खुद दलबल के साथ सड़क पर उतरे. रात्रि में सासाराम (Sasaram) के विभिन्न इलाकों में हो रही पुलिस गश्ती का जायजा भी लिया.
यह भी पढ़ें- मुंगेर: कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन गंभीर, खुद DM, SP कर रहे हैं गश्ती
दरअसल, देर रात निकले एसपी ने खुद सड़क पर रात में चल रहे वाहनों की जांच की. इस दौरान सासाराम के एएसपी अरविंद प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी साथ रहे.
'रोहतास जिले के सासाराम, विक्रमगंज तथा डेहरी अनुमंडलों में रात में पैदल गश्त की व्यवस्था की गई है. पुलिस विभिन्न गलियों में पैदल ही गश्ती कर रही है. उसी का जायजा लेने वे खुद रात में निकले हैं. सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे रात्रि गश्ती को और सुदृढ़ करें. ताकि चोरी-गृहभेदन जैसे छोटी-मोटी घटनाओं पर अंकुश लग सके.' -आशीष भारती, एसपी, रोहतास
वहीं देर रात रोहतास के एसपी आशीष भारती के सड़क पर निकलने से कई लापरवाह पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. वहीं कई मनचले भी घर के अंदर दुबक गए. एसपी के मुताबिक लगातार गश्ती करने से शहर की विधि व्यवस्था दुरुस्त रहती है.
यह भी पढ़ें- बिहार के सभी गश्ती वाहनों पर लगेगा GPS, पुलिस मुख्यालय रखेगा नजर