रोहतास: बिहार के रोहतास में आज विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी के द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा ली जा रही है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए बिहार के अन्य जिलों के अलावे दूसरे प्रांतों से भी परीक्षार्थी अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं. ऐसे में इन लोगों को परीक्षा केंद्र के अंदर पर्स-बैग आदि ले जाने की इजाजत नहीं है.
ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Exam 2023: कड़ी सुरक्षा के बीच शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू, धारा 144 लागू
परीक्षा केंद्र पर बैग रखने की नहीं है इजाजत: परीक्षा केंद्र पर बैग रखने की इजाजत नहीं है. जिसके चलते बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को काफी दिक्कत हो रही है. परिक्षार्थी केंद्र के आसपास के दुकानों पर पैसे देकर अपना बैग जमा करा रहे हैं. कई दुकानदार एक बैग जमा करने के बदले 20 से 50 रुपये तक वसूली कर रहे हैं, तो कई लोग अपना वॉयलेट, मोबाइल भी पैसे देकर आसपास के दुकानदारों के पास जमा कर रहे हैं.
"दूर-दराज से आए अभ्यर्थियों को अपना बैग या सामान रखने की जगह मिलनी चाहिए, लेकिन इस तरह की व्यवस्था सासाराम के किसी परीक्षा केंद्र पर नहीं है."- अनुपम ओझा, अभ्यर्थी
जिले में बनाए गए हैं 33 परीक्षा केंद्र: गौरतलब है कि बीपीएससी के द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में इस बार बिहार के अलावा दूसरे राज्यों के भी अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुचे हैं. जिले में बीपीएससी के द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए कुल 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिला मुख्यालय सासाराम में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा डेहरी ऑन सोन और बिक्रमगंज में भी परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही अभ्यर्थियों की कतार दिखी.
परोड़ी राज्यों से भी आए हैं अभ्यर्थी: बिहार में उत्तर प्रदेश, झारखंड जैसे पड़ोसी राज्यों के परीक्षार्थी भी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे हैं. इन लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में अभ्यर्थियों का कहना है कि इस बार बिहार सरकार ने उन्हें शिक्षक भर्ती में मौका दिया है. इसलिए अपना भाग्य आजमाने वे लोग बिहार पहुंचे हैं. वहीं बिहार के भी परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.