रोहतास: सासाराम अनुमंडल के जिला मुख्यालय में छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने एकदिवसीय धरना दिया. इस दौरान छात्रों ने लालू-राबड़ी जिन्दाबाद और नीतीश कुमार के विरोध में नारे लगाए.
ये भी पढ़ें- रोहतास: भारी मात्रा शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
छात्र राजद कार्यकर्ताओं का धरना
दरअसल, जिला मुख्यालय सासाराम के समाहरणालय के समक्ष ओझा टाउन हॉल के परिसर में छात्र राजद के प्रमंडलीय अध्यक्ष किंग यादव की अध्यक्षता में धरना दिया गया. छात्र राजद से जुड़े छात्रों ने बताया कि एक साजिश के तहत भोजपुर के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अस्तित्व को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है. विश्वविद्यालय की जमीन पर मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है. जो विश्वविद्यालय के अस्तित्व को खतरे में डालना है.
विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि सरकार को मेडिकल कॉलेज के लिए कोई और जमीन का अधिग्रहण करना चाहिए. इसी को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है.