रोहतास: राजद के बिहार बंद के आह्वान को लेकर पार्टी नेता पूरी तरह माहौल बना रहे हैं. आरजेडी की महिला सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह ने कहा है कि पूरे देश में विपक्षी पार्टियों को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. बिहार में सीएए तथा एनआरसी के खिलाफ जनता सड़क पर उतर आई है.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा की राजद का बंद पूरी तरह से सफल होगा. इस बंद से जनता अपनी शक्ति का एहसास केंद्र सरकार को कराएगी. उन्होंने कहा कि देश आरएसएस के एजेंडे पर चलाने की कोशिश की जा रही है, जबकि देश संविधान के एजेंडे पर चलेगा. भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिस तरह से रोज नए-नए कानून बना रही है. उससे स्पष्ट है कि इस देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की साजिश रची जा रही है. लेकिन हम लोगों के रहते ऐसा कभी नहीं होगा. यह देश धर्मनिरपेक्ष है और देश के हर नागरिक को यहां समान अधिकार मिले इस देश को अगर हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिश की गई, तो इसके दुष्परिणाम सामने होंगे.
जारी की गई हैं एडवाइजरी
पूर्व मंत्री ने कहा कि राजद का होने वाला बिहार बन्द पूरी तरह सफल होगा, जिस तरह से लोगो का जनसमर्थन मिल रहा है. इससे सरकार को इस कानून को वापस लेने पर मजबूर होना होगा. गौरतलब है कि 21 दिसंबर को राजद ने बिहार बंद का आह्वान किया है. इसके लिए पार्टी की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है. प्रदेश आलाकमान की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में साफ तौर पर कहा गया है कि प्रदर्शन के दौरान किसी भी तरह की हिंसा नहीं होनी चाहिए.