रोहतासः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के नेता जोर शोर से चुनावी रैली कर रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. उसके बावजूद सांसद गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे हैं. सासाराम के बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर बेतुका बयान दिया है.
नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे नेता
सांसद छेदी पासवान एक जनसभा में पहुंचे थे, जहां उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि बिहार के लोगों के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता इतनी ज्यादा है कि ऐसे रोगों को ठुकरा देंगे. सांसद ने कहा कि बिहार के लोगों ने कोरोनावायरस पर विजय प्राप्त कर ली है. निर्वाचन आयोग ने चुनावी रैलियों में भीड़ जमा करने को लेकर सख्त निर्देश जारी किए है. इसके बावजूद राजनीतिक दलों के नेता नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं.
कोरोना से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत
गौरतलब है कि बिहार में कोरोनावायरस के लगातार मामले बढ़ रहे हैं. अब तक राज्य में 20 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं इससे मरने वाले मरीजों की संख्या 1,000 से अधिक पहुंच गई है. इसके बावजूद नेता कोरोना वायरस को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैंं.
तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 16 जिलों में 71 सीटों पर होगा. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों में 94 सीटों पर होगा वहीं, तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 15 जिलों में 78 सीटों पर होगा.