रोहतास: जिले के डेहरी इलाके से श्री राम जन्मभूमि निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति का शुभारंभ हुआ. इस मौके रामभक्तों ने मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण करने का संकल्प लिया.
यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर बिहार की भावना कंठ रचेंगी इतिहास, एयरफोर्स की झांकी में आएंगी नजर
दरअसल, सार्वजनिक भवन से श्री राम जन्मभूमि निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति का शुभारंभ हुआ. साध्वी लक्ष्मी माता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक राणा प्रताप के द्वारा कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई.
इस मौके पर प्रांत प्रचारक राणा प्रताप ने कहा कि भगवान राम जन-जन के हैं. आज संपूर्ण समाज भगवान राम का भव्य मंदिर बने इसके लिए योगदान करने का संकल्प ले रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि रामभक्त जिले के हर घर जाकर मंदिर निर्माण का चंदा इकट्ठा करेंगे.