ETV Bharat / state

सोन नदी का जलस्तर घटने से पटना सहित 8 जिलों को राहत, खतरे के निशान से 11 फीट नीच बह रही नदी - rihand dam

रिहंद डैम से सोन बराज में पानी छोड़ा जाना बंद कर दिया गया है. वहीं मध्यप्रदेश के बाणसागर से तीन लाख 41 हजार 4 सौ 8 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था. जो घटकर 2 लाख 72 हजार 16 क्यूसेक हो गया है. वहीं पटना की ओर जाने वाली पूर्वी कैनाल में भी पानी देना बंद कर दिया गया है.

सोन नदी का जलस्तर घटा
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 1:38 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 3:18 PM IST

रोहतास: जिले में बारिश बंद होने के बाद सोन नदी का जलस्तर कम होने लगा है. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं इन्द्रपुरी बराज के रिहन्द जलाशय का पानी रोके जाने के कारण बराज के ऊपरी और निचले जलस्तर में कमी आई है. सोन नदी फ़िलहाल खतरे के निशान से 11 फ़ीट नीचे बह रही है, जिससे भोजपुर और पटना के लिये राहत वाली खबर है.

Son river
खतरे के निशान से नीचे सोन नदी

खतरे के निशान से नीचे बह रही है सोन नदी
दरअसल, इंद्रपुरी बराज से छोड़े गये पानी के कारण गंगा नदी में उफान था लेकिन अब बराज से पानी का फ्लो कम होने के बाद से भोजपुर, अरवल और पटना को राहत मिलेगी. बताया जाता है कि रिहंद डैम से सोन बराज में पानी छोड़ा जाना बंद कर दिया गया है. वहीं मध्यप्रदेश के बाणसागर से 3 लाख 41 हजार 4 सौ 8 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था, जो घटकर 2 लाख 72 हजार 16 क्यूसेक हो गया है. वहीं पटना की ओर जाने वाली पूर्वी कैनाल में भी पानी देना बंद कर दिया गया है.

बिहार के आठ जिलों को मिलेगी राहत

बिहार के लिए राहत की खबर
इंद्रपुरी बराज के जूनियर इंजीनियर इरशाद अहमद ने बताया कि सोन नदी में लगातार पानी का बहाव कम होता जा रहा है. यह खतरे के निशान से करीब 11 फीट नीचे बह रही है. इंद्रपुरी में सोन नदी का खतरे का निशान 354 पॉइंट 896 फीट दर्ज है. फिलहाल सोन नदी के बहाव को 343 पॉइंट 400 रिकॉर्ड दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान से 11 पॉइंट 496 फीट नीचे है. इससे शाहाबाद सहित पटना में बाढ़ का खतरा कम हो गया है.

रोहतास: जिले में बारिश बंद होने के बाद सोन नदी का जलस्तर कम होने लगा है. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं इन्द्रपुरी बराज के रिहन्द जलाशय का पानी रोके जाने के कारण बराज के ऊपरी और निचले जलस्तर में कमी आई है. सोन नदी फ़िलहाल खतरे के निशान से 11 फ़ीट नीचे बह रही है, जिससे भोजपुर और पटना के लिये राहत वाली खबर है.

Son river
खतरे के निशान से नीचे सोन नदी

खतरे के निशान से नीचे बह रही है सोन नदी
दरअसल, इंद्रपुरी बराज से छोड़े गये पानी के कारण गंगा नदी में उफान था लेकिन अब बराज से पानी का फ्लो कम होने के बाद से भोजपुर, अरवल और पटना को राहत मिलेगी. बताया जाता है कि रिहंद डैम से सोन बराज में पानी छोड़ा जाना बंद कर दिया गया है. वहीं मध्यप्रदेश के बाणसागर से 3 लाख 41 हजार 4 सौ 8 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था, जो घटकर 2 लाख 72 हजार 16 क्यूसेक हो गया है. वहीं पटना की ओर जाने वाली पूर्वी कैनाल में भी पानी देना बंद कर दिया गया है.

बिहार के आठ जिलों को मिलेगी राहत

बिहार के लिए राहत की खबर
इंद्रपुरी बराज के जूनियर इंजीनियर इरशाद अहमद ने बताया कि सोन नदी में लगातार पानी का बहाव कम होता जा रहा है. यह खतरे के निशान से करीब 11 फीट नीचे बह रही है. इंद्रपुरी में सोन नदी का खतरे का निशान 354 पॉइंट 896 फीट दर्ज है. फिलहाल सोन नदी के बहाव को 343 पॉइंट 400 रिकॉर्ड दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान से 11 पॉइंट 496 फीट नीचे है. इससे शाहाबाद सहित पटना में बाढ़ का खतरा कम हो गया है.

Intro:Bihar Desk
report -ravi kumar /sasaram
slug _bh_roh_01_water_lavel_bh10023


रोहतास - सोन नदी के उफान होंने के कारण दहशत में जी रहे शाहाबाद सहित आठ जिले के किसान व लोगो के लिए राहत की खबर है सोन नदी के ऊपरी जलग्रहण छेत्रो में बारिश में आईं कमी के कारण सोन नदी का जलस्तर लगातार घटता जा रहा है वही इन्द्रपुरी बराज के रिहन्द जलाशय से पानी नही छोड़े जाने के कारण बराज के ऊपर और निचले जलस्तर में कमी आई है तथा सोन नदी फ़िलहाल खतरे के निशान से 11 फ़ीट नीचे बह रहा है जिससे भोजपुर व पटना जिले के लोगो को राहत मिलेगी


Body:दरअसल इंद्रपुरी बराज से ही छोड़े गए पानी गंगा में पहुंचकर उफान ला रही थी बराज से पानी का फ्लो कम होने के बाद अब भोजपुर अरवल पटना जिलों को राहत मिलेगी फिलहाल रिहंद डैम से सोन बराज में पानी छोड़ा जाना बंद कर दिया गया है वहीं मध्यप्रदेश के बाणसागर से तीन लाख 41 हजार 408 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था जो घटकर 272716 क्यूसेक हो गया है वही पटना की ओर जाने वाली पूर्वी कैनाल में भी पानी देना बंद कर दिया गया है

इंद्रपुरी बराज के कनीय अभियंता इरशाद अहमद की माने तो सोन नदी में लगातार पानी का बहाव कम होता जा रहा है यह खतरे के निशान से करीब 11 फीट नीचे बह रही है इंद्रपुरी में सोन नदी का खतरे का निशान 354 पॉइंट 896 फीट दर्ज है फिलहाल सोन नदी 343 पॉइंट 400 रिकॉर्ड दर्ज किया गया है जो खतरे के निशान से 11 पॉइंट 496 फीट नीचे बह रही है जो शाहाबाद सहित पटना के लोगों के लिए भी राहत की बात है

बाइट इरशाद अहमद कनीय अभियंता इंद्रपुरी बराज


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.