रोहतास: जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन काफी तत्पर है. वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता भी लोगों के इलाज को लेकर अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं. जिले में छठ पूजा समिति सह सामाजिक कार्यकर्ता विजय सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आधे दर्जन से अधिक निजी अस्पतालों में ऑक्सीमीटर का वितरण किया.
ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना के आंकड़े घटे, रिकवरी रेट बढ़ा, 24 घंटे में 12,948 नए केस
ये ऑक्सीमीटर विजय सिंह ने अपनी राशि से उपलब्ध करवाया है. उन्होंने सूर्यपुरा प्रखंड के लोगों की देखभाल के लिए पल्स ऑक्सीमीटर चिकित्सक कृष्ण कुमार गुप्ता, मिथलेश कुमार सिंह. डॉ. जियाउल हक और भीष्म सिंह सहित अनिल कुमार सिंह को दिया. वहीं, सूर्यपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने विजय सिंह और समिति के सभी कार्यकर्ताओं के कार्यों की सराहना की.
मरीजों का किया जा सकता है सही से इलाज
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विजय सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों का ऑक्सीजन लेबल कम हो जाता है. इस कारण से प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों लोगों की जान चली गई है. इसलिए ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल का सही से पता लगाकर उनका सही से इलाज किया जा सकता है.
लोगों से गाइडलाइनों का पालन करने की अपील
इसके साथ ही विजय सिंह ने लोगों से कोरोना महामारी से बचाव को लेकर सतर्क रहने की अपील की. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइनों का पालन करें. बात दें कि पिछले साल भी कोरोना काल में छठ पूजा समिति ने सूर्यपुरा हॉस्पिटल को थर्मल स्क्रीनिंग मशीन दी.