ETV Bharat / state

रोहतास: शहर के आधा दर्जन छठ घाटों पर बैन से परेशान छठव्रती - लाखों रुपये हो चुका है खर्च

इंद्रपुरी बराज से पानी छोड़े जाने के बाद सोन नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने एहतियातन इन सभी घाटों को खतरनाक घाट बताते हुए बैन कर दिया है.

रोहतास के आधा दर्जन छठ घाटों पर बैन
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 10:51 AM IST

रोहतास: बिहार का सबसे बड़ा पर्व कहे जाने वाले छठ की नहाय-खाय के साथ शुरुआत हो गई है. 4 दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान का समापन 3 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर होगा. इस महापावन त्योहार को लेकर जिला समेत पूरे प्रदेश में तैयारियां अंतिम चरण पर हैं. जिले के सोन नदी तट पर जिला प्रशासन ने लगभग आधा दर्जन छठ घाटों को बैन कर दिया है. जिससे जिलावासी हतप्रभ और परेशान हैं. ऐसे में छठ व्रतियों नें जिला प्रशासन से कोई अन्य वैकल्पिक मार्ग खोजने के लिए गुहार लगाई है.

छठ घाट को सजाने के लिए लाया गया सामान
छठ घाट को सजाने के लिए लाया गया सामान

छठ व्रतियों ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार
दरअसल, इंद्रपुरी बराज से पानी छोड़े जाने के बाद सोन नदी का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने एहतियातन इन सभी घाटों को खतरनाक घाट बताते हुए बैन कर दिया है. ऐसे में इन घाटों पर छठ पर पूजा की तैयारी कर चुके पूजा समिति के लोगों का कहना है कि इस छठ घाट पर दूर-दूर से व्रती भगवान भास्कर की आराधना करने के लिए जुटती है. इसलिए जिला प्रशासन इस मामले में कोई अन्य वै
कल्पिक मार्ग निकाले.

सोन नदी के आधा दर्जन छठ घाट बैन

'घाट की तैयारी को लेकर लाखों रुपये हो चुके हैं खर्च'
इस मामले पर श्री राम सेवा समिति के सदस्य विक्की और छोटू बताते है कि इन छठ घाटों पर वह खुद से मेहनत और लाखों रुपए खर्च कर पीपा पुल और रास्ते में लाइट डेकोरेशन लगाते हैं. जिला प्रशासन ने अचानक इन घाटों के बैन कर दिया. ऐसे में उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया. यहां पर लाखों की संख्या में व्रती आती है. वे सभी कहां पर छठ करेंगी. इसलिए हमलोग जिला प्रशासन से अपील करते है कि वे किसी अन्य वै
कल्पिक व्यवस्था का इंतजाम करें. जिससे लाखों छठ व्रतियों की मुश्किलों का समाधान हो सकें.

छठ घाट को सजाने के लिए लाया गया सामान
छठ घाट को सजाने के लिए लाया गया सामान

ये सभी घाट हैं बैन

  • सुधा डेयरी
  • घाटटाल बांस घाट
  • इमलिया घाट
  • एनीकट घाट

इन सभी घाटों के अलावे एसपी आवास के पास पड़ने वाले 2 अन्य छठ घाठ को भी खतरनाक घाट मानते हुए जिला प्रशासन ने बैन कर दिया है. इस संबंघ में जिले के डीएम ने लोगों को आस्था के इस महापर्व में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अन्य घाटो पर जाने की अपील की है.

रोहतास: बिहार का सबसे बड़ा पर्व कहे जाने वाले छठ की नहाय-खाय के साथ शुरुआत हो गई है. 4 दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान का समापन 3 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर होगा. इस महापावन त्योहार को लेकर जिला समेत पूरे प्रदेश में तैयारियां अंतिम चरण पर हैं. जिले के सोन नदी तट पर जिला प्रशासन ने लगभग आधा दर्जन छठ घाटों को बैन कर दिया है. जिससे जिलावासी हतप्रभ और परेशान हैं. ऐसे में छठ व्रतियों नें जिला प्रशासन से कोई अन्य वैकल्पिक मार्ग खोजने के लिए गुहार लगाई है.

छठ घाट को सजाने के लिए लाया गया सामान
छठ घाट को सजाने के लिए लाया गया सामान

छठ व्रतियों ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार
दरअसल, इंद्रपुरी बराज से पानी छोड़े जाने के बाद सोन नदी का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने एहतियातन इन सभी घाटों को खतरनाक घाट बताते हुए बैन कर दिया है. ऐसे में इन घाटों पर छठ पर पूजा की तैयारी कर चुके पूजा समिति के लोगों का कहना है कि इस छठ घाट पर दूर-दूर से व्रती भगवान भास्कर की आराधना करने के लिए जुटती है. इसलिए जिला प्रशासन इस मामले में कोई अन्य वै
कल्पिक मार्ग निकाले.

सोन नदी के आधा दर्जन छठ घाट बैन

'घाट की तैयारी को लेकर लाखों रुपये हो चुके हैं खर्च'
इस मामले पर श्री राम सेवा समिति के सदस्य विक्की और छोटू बताते है कि इन छठ घाटों पर वह खुद से मेहनत और लाखों रुपए खर्च कर पीपा पुल और रास्ते में लाइट डेकोरेशन लगाते हैं. जिला प्रशासन ने अचानक इन घाटों के बैन कर दिया. ऐसे में उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया. यहां पर लाखों की संख्या में व्रती आती है. वे सभी कहां पर छठ करेंगी. इसलिए हमलोग जिला प्रशासन से अपील करते है कि वे किसी अन्य वै
कल्पिक व्यवस्था का इंतजाम करें. जिससे लाखों छठ व्रतियों की मुश्किलों का समाधान हो सकें.

छठ घाट को सजाने के लिए लाया गया सामान
छठ घाट को सजाने के लिए लाया गया सामान

ये सभी घाट हैं बैन

  • सुधा डेयरी
  • घाटटाल बांस घाट
  • इमलिया घाट
  • एनीकट घाट

इन सभी घाटों के अलावे एसपी आवास के पास पड़ने वाले 2 अन्य छठ घाठ को भी खतरनाक घाट मानते हुए जिला प्रशासन ने बैन कर दिया है. इस संबंघ में जिले के डीएम ने लोगों को आस्था के इस महापर्व में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अन्य घाटो पर जाने की अपील की है.

Intro:desk bihar
report -ravi kumar /ssm
slug _bh_roh_03_chtth_puja_kamiti_bh10023


रोहतास जिले में सोन नदी के जलस्तर वृद्धि के कारण जिला प्रशासन ने आधे दर्जन से ज्यादा घाटों को खतरनाक घोषित कर दिया है सोन नदी के निकट के 6 घाटों को जिला प्रशासन ने खतरनाक घोषित करते हुए छठ घाटों पर लोगों के जाने व व्रत करने पर पूर्णतः पाबंदी लगा दी है वही प्रशासन के इस निर्णय से छठ पूजा कमेटी के लोग भी खासी परेशानी में पड़ गए हैं छठ घाट का निर्माण करने वाले पूजा कमेटी के लोगो ने छठ व्रत करने के लिए छठ घाट के निर्माण के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है







Body:दरसल जिला प्रशासन के द्वारा सोन नदी के किनारे लगभग आधे दर्जन छठ घाटों को खतरनाक घोषित करने के बाद स्थानीय व दूरदराज से आने वाले छठ व्रतियों के लिए समस्या आन पड़ी है पूजा कमेटी के लोगों का कहना है कि कई सालों से वह सोन नदी के किनारे खुद की मेहनत से छठ घाट का निर्माण करते हैं लाखों रुपए खर्च कर पीपा पुल व छठ व्रतियों के लिए इस रास्ते में लाइट डेकोरेशन लगाते हैं पर प्रशासन के इस निर्णय से छठ घाट कम पड़ गए है

श्री राम सेवा समिति के विकी कहते हैं इस बार उन लोगों ने छठ व्रतियों के लिए पीपा पुल व लाइट डेकोरेशन की व्यवस्था की थी एडवांस तक दे दिए गए लेकिन प्रशासन के द्वारा छठ घाट बैन करने के बाद उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया अब सवाल यह है कि लाखो की संख्या में छठ व्रती इस बार छठ करेंगे कहां अब प्रशासन के लोगों से यही निवेदन है वह अन्य छठ घाट की व्यवस्था करें ताकि लोग छठ व्रत कर सकें
वाइट -विक्की कुमार
बाइट - छोटू



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.