ETV Bharat / state

CBSE 10th Result : शिवम् ने मारी बाजी, 99% अंक ला स्टेट टॉप-5 में बनाई जगह

सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में सासाराम के शिवम् कुमार ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बिहार के टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है. उसके इस सफलता पर स्कूल की प्राचार्या और चेयरमैन ने खुशी जाहिर की है.

Shivam student of Sant Paul School is in Bihars top 5 by bringing 99 percent marks
Shivam student of Sant Paul School is in Bihars top 5 by bringing 99 percent marks
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 10:29 PM IST

सासाराम: सीबीएसई की ओर से बुधवार को दसवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया. जिसमें इस साल संत पॉल स्कूल के विद्यार्थियों का दबदबा कायम रहा. वहीं, संत पॉल स्कूल के छात्र शिवम् कुमार ने सीबीएसई के बोर्ड एग्जाम में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बिहार के टॉप 5 में अपनी जगह बनाई.

बता दें के पूरे बिहार में टॉप 10 रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों में स्कूल के शिवम् कुमार 99 प्रतिशत, आर्ची राज 98.4 प्रतिशत जबकि तीसरे स्थान पर शक्ति कुमार 97.4 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया.

Shivam student of Sant Paul School is in Bihars top 5 by bringing 99 percent marks
टॉप टेन में शामिल संत पॉल स्कूल के विद्यार्थी

इस मौके पर स्कूल के प्रचार्या आराधना वर्मा ने बताया कि सत्र 2019-20 की दसवीं बोर्ड परीक्षा में संत पॉल स्कूल के कुल 325 विद्यार्थियों में से 324 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से सभी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. विद्यालय के शिवम् ने मैथ्स और संस्कृत में 100, शक्ति और संदीप ने मैथ्स में 100, आर्ची राज, गौरव राज और निहाल सर्राफ ने कंप्यूटर आईटी में 100 अंक प्राप्त किए हैं.

Shivam student of Sant Paul School is in Bihars top 5 by bringing 99 percent marks
रिजल्ट आने पर छात्रों ने जताई खुशी

जिले के लिए गर्व की बात
विद्यार्थियों की सफलता पर खुशी जताते हुए चेयरमैन डॉ. एसपी वर्मा ने कहा कि इस बार संत पॉल स्कूल का परिणाम चौंकाने वाला रहा है. विद्यालय के छात्र शिवम् ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सूबे में परचम लहराया है. शिवम् का पूरे बिहार में पांचवां स्थान हासिल करना जिले के लिए गर्व की बात है. इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल और बच्चों ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई.

सासाराम: सीबीएसई की ओर से बुधवार को दसवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया. जिसमें इस साल संत पॉल स्कूल के विद्यार्थियों का दबदबा कायम रहा. वहीं, संत पॉल स्कूल के छात्र शिवम् कुमार ने सीबीएसई के बोर्ड एग्जाम में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बिहार के टॉप 5 में अपनी जगह बनाई.

बता दें के पूरे बिहार में टॉप 10 रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों में स्कूल के शिवम् कुमार 99 प्रतिशत, आर्ची राज 98.4 प्रतिशत जबकि तीसरे स्थान पर शक्ति कुमार 97.4 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया.

Shivam student of Sant Paul School is in Bihars top 5 by bringing 99 percent marks
टॉप टेन में शामिल संत पॉल स्कूल के विद्यार्थी

इस मौके पर स्कूल के प्रचार्या आराधना वर्मा ने बताया कि सत्र 2019-20 की दसवीं बोर्ड परीक्षा में संत पॉल स्कूल के कुल 325 विद्यार्थियों में से 324 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से सभी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. विद्यालय के शिवम् ने मैथ्स और संस्कृत में 100, शक्ति और संदीप ने मैथ्स में 100, आर्ची राज, गौरव राज और निहाल सर्राफ ने कंप्यूटर आईटी में 100 अंक प्राप्त किए हैं.

Shivam student of Sant Paul School is in Bihars top 5 by bringing 99 percent marks
रिजल्ट आने पर छात्रों ने जताई खुशी

जिले के लिए गर्व की बात
विद्यार्थियों की सफलता पर खुशी जताते हुए चेयरमैन डॉ. एसपी वर्मा ने कहा कि इस बार संत पॉल स्कूल का परिणाम चौंकाने वाला रहा है. विद्यालय के छात्र शिवम् ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सूबे में परचम लहराया है. शिवम् का पूरे बिहार में पांचवां स्थान हासिल करना जिले के लिए गर्व की बात है. इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल और बच्चों ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.