ETV Bharat / state

रोहतास में नहर में गिरी स्कॉर्पियो, मुखिया उमेश पासवान सहित तीन लोगों की मौत - रोहतास में सड़क हादसा

Rohtas Road Accident: बिहार के रोहतास में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरी पुल पर से एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं, आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

Rohtas Road Accident Etv Bharat
Rohtas Road Accident Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2024, 11:10 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 6:42 AM IST

रोहतास : बिहार के रोहतास में सड़क हादसा हुआ है. अनियंत्रित होकर एक स्कॉर्पियो नहर में गिर गयी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी है. वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. दिनारा थाना क्षेत्र के सेमरी पुल पर यह हादसा हुआ. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

मुखिया उमेश पासवान सहित तीन की मौत : बताया जाता है कि घटना स्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में दिनारा के बीसी कला पंचायत के मुखिया उमेश पासवान भी शामिल हैं. सूचना के बाद दिनारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायलों का इलाज चल रहा है.

कैसे हुआ हादसा? : बताया जाता है कि बीसी कला मुखिया उमेश पासवान सहित लगभग नौ लोग रामपुर गांव में एक जन्मदिन समारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे. तभी रास्ते में सेमरी पुल के पास मोड पर स्कॉर्पियो गहरे नहर में पलट गई. पुलिस के मुताबिक, ''स्कॉर्पियो का गेट नहीं खुलने के कारण मुखिया उमेश पासवान, वार्ड सदस्य महेश पाल एवं विपिन गिरी जो सभी बीसी कला के निवासी है. उनकी मौके पर ही मौत हो गई है.''

कौन-कोन लोग हैं घायल : हादसे में चालक मदन, रवि पासवान, चंदन पासवान दोनों गांव कोईरियां, बाबू धन साह बीसी कला सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसमें प्राथमिक उपचार के बाद कोइरिया के चंदन पासवान पिता मंगरु पासवान और बीसी कला के बाबू धन कुमार पिता गणेश शाह को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: रोहतास से आया हिट एंड रन का मामला, सड़क पार करने के दौरान शख्स को बेकाबू ट्रक ने रौंदा

रोहतास : बिहार के रोहतास में सड़क हादसा हुआ है. अनियंत्रित होकर एक स्कॉर्पियो नहर में गिर गयी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी है. वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. दिनारा थाना क्षेत्र के सेमरी पुल पर यह हादसा हुआ. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

मुखिया उमेश पासवान सहित तीन की मौत : बताया जाता है कि घटना स्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में दिनारा के बीसी कला पंचायत के मुखिया उमेश पासवान भी शामिल हैं. सूचना के बाद दिनारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायलों का इलाज चल रहा है.

कैसे हुआ हादसा? : बताया जाता है कि बीसी कला मुखिया उमेश पासवान सहित लगभग नौ लोग रामपुर गांव में एक जन्मदिन समारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे. तभी रास्ते में सेमरी पुल के पास मोड पर स्कॉर्पियो गहरे नहर में पलट गई. पुलिस के मुताबिक, ''स्कॉर्पियो का गेट नहीं खुलने के कारण मुखिया उमेश पासवान, वार्ड सदस्य महेश पाल एवं विपिन गिरी जो सभी बीसी कला के निवासी है. उनकी मौके पर ही मौत हो गई है.''

कौन-कोन लोग हैं घायल : हादसे में चालक मदन, रवि पासवान, चंदन पासवान दोनों गांव कोईरियां, बाबू धन साह बीसी कला सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसमें प्राथमिक उपचार के बाद कोइरिया के चंदन पासवान पिता मंगरु पासवान और बीसी कला के बाबू धन कुमार पिता गणेश शाह को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: रोहतास से आया हिट एंड रन का मामला, सड़क पार करने के दौरान शख्स को बेकाबू ट्रक ने रौंदा

Last Updated : Jan 18, 2024, 6:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.