रोहतासः जिले में दूसरे चरण के पैक्स चुनाव को लेकर सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ है. जिला प्रशासन की ओर से कई बूथों पर अर्धसैनिक बल की तैनाती की बात कही गई थी. लेकिन यहां बिहार पुलिस के जवान ही मोर्चा संभालते हुए दिखे रहे हैं. वहीं, डेहरी इलाके के दहाउर बूथ पर एक महिला वोटर को वोट देने में परेशानी का भी सामना करना पड़ा.
दूसरे चरण का मतदान शुरू
दरअसल, डेहरी इलाके के दहाउर में एक महिला को कुछ देर के लिए वोट देने से अधिकारियों ने रोक दिया. महिला का कहना था कि उसके पास आधार कार्ड की फोटो कॉपी है. जिसका हवाला देकर वोटिंग नहीं करने दी गई. बाद में पीठासीन अधिकारी के निर्देश पर महिला ने वोट दिया.
3 बजे तक चलेगा मतदान
गौरतलब है कि डेहरी प्रखंड के कुल 13 पंचायतों में बेरकप पंचायत अध्यक्ष समेत सभी सदस्य पूर्व में निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, इस कारण वहां चुनाव नहीं होगा. जबकि भैसहा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष के निर्विरोध चुने जाने के बाद केवल सदस्यों के लिए मतदान होगा. कई पंचायतों में तनातनी की खबरें प्रशासन को मिली है. इसे लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की मानें तो प्रखंड क्षेत्र में कुल 27, 258 मतदाता हैं. जो 45 मतदान केंद्रों पर 11 दिसंबर को सुबह 7:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक मतदान करेंगे.
मतदाता सूची
- जमुहार पंचायत में 2754
- दहाउर पंचायत में 3575
- पहलेजा में 1174
- गंगौली में 1258
- बेरकप में 1644
- पतपुरा में 3045
- चकन्हा में 1727
- भालुवाड़ी 2366
- मझियाव में 2115
- दरिहट में 1947
- मथुरी में 911
- भैसहा में 1750
- बराव कला में 2992