रोहतास: बिहार के रोहतास में लोकआस्था का महापर्व छठ व्रत को लेकर तैयारियां अब जोर-शोर से शुरू हो गई है. ऐसे में डेहरी में एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा व एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने दलबल के साथ सोन नदी के किनारे स्थित दर्जन भर से ज्यादा छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए गए. निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के ईओ रमन कुमार, नगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन भी मौजूद थे.
लाल कपड़े से दर्शाया गया खतरे का निशान: दरअसल एसडीएम व एसडीपीओ ने सोन नदी स्थित इमलिया घाट, शिव गंज घाट, पाली घाट का निरीक्षण किया. जिसमें शिव गंज घाट पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थानीय गोताखोर की मदद से पानी का लेवल चेक किया. जिन छठ घाटों के आसपास पानी लेवल से ज्यादा मिला, वहां बैरिकेडिंग कर लाल कपड़े से खतरे के निशान को भी लगाने का निर्देश दिया गया.
छठ घाट के पास गंदगी हटाने का निर्देश: निरीक्षण के दौरान सोन नदी में छठ व्रत करने पहुंचे व्रतियों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी ना हो, इसका जायजा लिया गया. वहीं छठ घाट के आसपास फैले गंदगी के अंबार को जल्द से जल्द हटाने और आने-जाने वाले रास्तों में गड्ढे भरवाने को लेकर एसडीएम ने नगर परिषद को निर्देश दिए.
इंद्रपुरी बराज से रिलीज होने वाले पानी पर नजर: शहर में कुल 18 घाट हैं, जिनमें हनुमान घाट स्थित छठ घाट को संभावित खतरे के मद्देनजर प्रतिबंधित किया गया है. विभिन्न छठ घाट के ऊपर वॉच टावर और कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए गए हैं. बताया कि छठ को लेकर इंद्रपुरी बराज से रिलीज होने वाले पानी पर भी खास मॉनिटरिंग की जाएगी. शाम व सुबह अर्घ्य के दौरान व्रतियों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसका पूरा ख्याल प्रशासन की तरफ से रखा जाएगा.
"छठ महाव्रत को लेकर सोन नदी के किनारे स्थित घाटों का निरीक्षण किया गया है. जिन स्थानों पर कमियां देखी गई उन्हें त्वरित दूर करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं."- अनिल कुमार सिन्हा, एसडीएम
पढ़ें: छठ महापर्व पर रिलीज होगी आम्रपाली दुबे की 'विवाह 3', प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ आएंगी नजर