रोहतास: जिले के डेहरी अनुमंडल कार्यालय में रविवार को जन वितरण प्रणाली में चयनित दुकानदारों को डेहरी एसडीएम सुनील कुमार और डीसीएलआर श्वेता मिश्रा ने लाइसेंस निर्गत किये हैं. इस दौरान अनुमंडल कार्यालय में जिले के 5 प्रखंडों के 72 नए पीडीएस दुकानदारों के लिये शिविर लगाकर एसडीएम ने लाइसेंस जारी किये गये.
कोरोना काल में वापस प्रदेश लोटे प्रवासियों को होगा फायदा
एसडीएम ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते काफी संख्या में प्रवासी श्रमिक भी अपने गांव पहुंच रहे हैं, ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए सरकार जन वितरण प्रणाली के माध्यम से अनाज वितरण का कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि नए पीडीएस दुकानदारों की नैतिक जवाबदेही है कि सभी राशनकार्ड धारियों तक इस योजना का लाभ पहुंचे और अगर कोई दुकानदार निर्धारित मापदंड व नियमों का अनुपालन नहीं करता है, तो उसके विरुद्ध ठोस कार्रवाई भी की जाएगी.
गरीबों की हक मारने वालों का होगा लाइसेंस रद्द
वहीं, एसडीएम ने नए पीडीएस दुकानदारों से कहा कि आप लोगों को जरूरतमंदों की सेवा करने का मौका मिला है, इसलिए उन्हें समय पर अनाज अवश्य उपलब्ध कराएं. इसमें किसी तरह की कोई कटौती नहीं होनी चाहिए अगर इस दौरान किसी दुकानदार के विरुद्ध कोई शिकायत मिली व उसकी पुष्टि हुई, तो उस दुकानदार का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा.
इन-इन इलाकों के दुकानदारों को दिया गया लाइसेंस
बता दें कि पिछले कई सालो से प्रतीक्षा रत 72 लोगों को आज लाइसेंस का वितरण किया गया है, जिसमें अकोढ़ीगोला से 6, डेहरी शहर से 20, डेहरी ग्रामीण से 15, तिलौथू से 19, रोहतास से 4, नौहट्टा से 8 दुकानदार शामिल है. वहीं, इस दौरान चयनित 82 दुकानदारों में से केवल 10 लोग अनुपस्थित थे.