ETV Bharat / state

'अशोक' का काम बिगाड़ेंगे 'राम', कौन होगा सासाराम का 'शाह'? - bihar politics

सासाराम विधानसभा सीट पर बीजेपी और आरजेडी के बीच कांटे का मुकाबला होता रहा है. ऐसे में इस बार ये सीट जेडीयू के हिस्से में आई है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आरजेडी विधायक ने पार्टी छोड़ जेडीयू का हाथ थाम लिया. पढ़ें पूरी खबर...

सासाराम का शाह
सासाराम का शाह
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 9:35 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : रोहतास जिले की सासाराम विधानसभा सीट हॉट सीट मानी जा रही है. दरअसल, यहां के वर्तमान विधायक ने आरजेडी छोड़ जदयू का दामन थाम लिया है. ऐसे में होने वाला चुनाव दिलचस्प होगा. इस सीट पर पहली बार 1957 में चुनाव हुए थे.

सासाराम सीट पर आरजेडी और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला होते आया है. 1990 से 2015 के दरम्यान बीजेपी ने 5 बार और आरजेडी ने 2 बार जीत दर्ज की है.

  • 2011 की जनगणना के अनुसार, सासाराम की कुल जनसंख्या 4 लाख 67 हजार 532 है.
  • इसमें 66.7% ग्रामीण, जबकि 33.3% शहरी आबादी है.
  • कुल आबादी में 17.55% SC और 1.37% ST हैं.
  • 2019 की वोटर लिस्ट के अनुसार, यहां 3 लाख 42 हजार 822 मतदाता हैं.

सासाराम में कुल 20 उम्मीदवारों के लिए जनता मतदान करेगी. यहां से एनडीए की ओर से जेडीयू और महागठबंधन की ओर से आरजेडी उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं, रालोसपा और लोजपा ने भी यहां से अपना कैंडिडेट खड़ा किया है.

पार्टी उम्मीदवारों के नाम
जेडीयूअशोक कुमार
आरजेडीराजेश कुमार गुप्ता
एलजेपीरामेश्वर प्रसाद
आरएलएसपीचंद्र शेखर सिंह

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : रोहतास जिले की सासाराम विधानसभा सीट हॉट सीट मानी जा रही है. दरअसल, यहां के वर्तमान विधायक ने आरजेडी छोड़ जदयू का दामन थाम लिया है. ऐसे में होने वाला चुनाव दिलचस्प होगा. इस सीट पर पहली बार 1957 में चुनाव हुए थे.

सासाराम सीट पर आरजेडी और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला होते आया है. 1990 से 2015 के दरम्यान बीजेपी ने 5 बार और आरजेडी ने 2 बार जीत दर्ज की है.

  • 2011 की जनगणना के अनुसार, सासाराम की कुल जनसंख्या 4 लाख 67 हजार 532 है.
  • इसमें 66.7% ग्रामीण, जबकि 33.3% शहरी आबादी है.
  • कुल आबादी में 17.55% SC और 1.37% ST हैं.
  • 2019 की वोटर लिस्ट के अनुसार, यहां 3 लाख 42 हजार 822 मतदाता हैं.

सासाराम में कुल 20 उम्मीदवारों के लिए जनता मतदान करेगी. यहां से एनडीए की ओर से जेडीयू और महागठबंधन की ओर से आरजेडी उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं, रालोसपा और लोजपा ने भी यहां से अपना कैंडिडेट खड़ा किया है.

पार्टी उम्मीदवारों के नाम
जेडीयूअशोक कुमार
आरजेडीराजेश कुमार गुप्ता
एलजेपीरामेश्वर प्रसाद
आरएलएसपीचंद्र शेखर सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.