रोहतास: कैमूर जिले में जो पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं, उसके तार रोहतास से भी जुड़ते दिख रहें है. दरअसल इसी महीने की 22 अप्रैल को बेगूसराय से ड्यूटी निपटा कर पुलिस बस से कई पुलिसकर्मी भभुआ पहुंचे थे. उनमें से कई में कोरोना वायरस पाया गया है. अब उसी बस में सफर करने वाली दो और महिला पुलिसकर्मी सहित 3 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल कलेक्ट किए गए हैं.
जांच के लिए नारायण हॉस्पिटल कॉलेज भेजा
सदर हॉस्पिटल के उपाधीक्षक के एन तिवारी ने बताया कि दो महिला पुलिस कर्मी सहित एक पुरूष पुलिस कर्मी ने उसी बस से सफर किया था. इन तीनों की ट्रैवेल हिस्ट्री पता करने पर ये जानकारी मिली कि इन्होनें उसी बस से सफर किया है. अब एहतियात के तौर पर जांच के लिए नारायण हॉस्पिटल कॉलेज भेजा जा रहा है.
तीन पुलिसकर्मियों का लिया गया सैंपल
बता दें कि कैमूर के भभुआ में तीन पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस पाया गया है. जिस बस में पुलिस कर्मियों ने सफर किया था उसी बस में सासाराम के भी कई पुलिसकर्मी सहयात्री थे जिनमें से तीन पुलिसकर्मियों का सैंपल रविवार को जांच के लिए लिया गया है.