ETV Bharat / state

बिहार राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में छठे स्थान पर आए रोहतास के समीर - दिग्विजय सिंह मेमोरियल शूटिंग रेंज

रोहतास के डेहरी-ऑन-सोन के रहने वाले समीर सिंह इन्द्रमान ने 31वें बिहार शूटिंग चैंपियनशिप में 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया है. समीर सिंह गुरुग्राम के एक लक्ष्य शूटिंग अकेडमी में संजू यादव से महीनों से शूटिंग प्रशिक्षण ले रहे थे.

Sameer Singh Indraman
समीर सिंह इन्द्रमान
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 6:13 PM IST

रोहतास: जिले के डेहरी-ऑन-सोन के रहने वाले समीर सिंह इन्द्रमान ने 31वें बिहार शूटिंग चैंपियनशिप में 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया है. समीर ने 10 मीटर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें- रोहतास: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक और एक सैप जवान की मौत

बिहार के एमक्यूएस को पूरा कर अलग-अलग जिलों के आए प्रतिभागियों में समीर छठे नंबर पर आए. समीर ने सीवान क्लब से खेलते हुए 25 मीटर पिस्टल शूटिंग के एमक्यूएस 190 में 224 प्वाइंट स्कोर किया. गौरतलब है कि समीर 15 साल से बिहार से बाहर हरियाणा में अपने पूरे परिवार के साथ रह रहे हैं. जब बात प्रतिनिधित्व की आई तो उन्होंने बिहार को चुना. समीर सिंह गुरुग्राम के एक लक्ष्य शूटिंग अकेडमी में संजू यादव से महीनों से शूटिंग प्रशिक्षण ले रहे थे.

200 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
समीर ने युवाओं के लिए कहा कि आप चाहे किसी राज्य या देश में पढ़ाई करें या कुछ सीखे पर जब कर्ज चुकाने की बारी आए तो अपनी जन्मभूमि को चुनें. माना कि अभी बिहार खेल सुविधाओं में कमजोर है पर अगर माता-पिता कमजोर हो तो कोई बेटा अपने उन्हें छोड़ता नहीं बल्कि सहारा बन आगे बढ़ाता है. ठीक उसी तरह बिहार को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी युवाओं की है. समीर ने हरियाणा की धरती को भी धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि वहां की आबोहवा खिलाड़ी को जन्म देती है. हरियाणा ने मेरे अंदर के खिलाड़ी को जन्म दिया है.

गौरतलब है कि बिहार के सीवान के चनौर स्थित दिग्विजय सिंह मेमोरियल शूटिंग रेंज में 31वीं बिहार राज्य शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में बिहार भर से लगभग 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम की मेजबानी विज्ञानानंद शूटिंग क्लब (सीवान) द्वारा की गई.

रोहतास: जिले के डेहरी-ऑन-सोन के रहने वाले समीर सिंह इन्द्रमान ने 31वें बिहार शूटिंग चैंपियनशिप में 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया है. समीर ने 10 मीटर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें- रोहतास: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक और एक सैप जवान की मौत

बिहार के एमक्यूएस को पूरा कर अलग-अलग जिलों के आए प्रतिभागियों में समीर छठे नंबर पर आए. समीर ने सीवान क्लब से खेलते हुए 25 मीटर पिस्टल शूटिंग के एमक्यूएस 190 में 224 प्वाइंट स्कोर किया. गौरतलब है कि समीर 15 साल से बिहार से बाहर हरियाणा में अपने पूरे परिवार के साथ रह रहे हैं. जब बात प्रतिनिधित्व की आई तो उन्होंने बिहार को चुना. समीर सिंह गुरुग्राम के एक लक्ष्य शूटिंग अकेडमी में संजू यादव से महीनों से शूटिंग प्रशिक्षण ले रहे थे.

200 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
समीर ने युवाओं के लिए कहा कि आप चाहे किसी राज्य या देश में पढ़ाई करें या कुछ सीखे पर जब कर्ज चुकाने की बारी आए तो अपनी जन्मभूमि को चुनें. माना कि अभी बिहार खेल सुविधाओं में कमजोर है पर अगर माता-पिता कमजोर हो तो कोई बेटा अपने उन्हें छोड़ता नहीं बल्कि सहारा बन आगे बढ़ाता है. ठीक उसी तरह बिहार को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी युवाओं की है. समीर ने हरियाणा की धरती को भी धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि वहां की आबोहवा खिलाड़ी को जन्म देती है. हरियाणा ने मेरे अंदर के खिलाड़ी को जन्म दिया है.

गौरतलब है कि बिहार के सीवान के चनौर स्थित दिग्विजय सिंह मेमोरियल शूटिंग रेंज में 31वीं बिहार राज्य शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में बिहार भर से लगभग 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम की मेजबानी विज्ञानानंद शूटिंग क्लब (सीवान) द्वारा की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.