सासारामः सरकार के बड़े-बड़े दावों के बीच जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में जहां प्रखंड के दूर दराज से लोग इलाज कराने आते हैं, यहां बिजली की कटौती से मरीज और डॉक्टर दोनों परेशान हैं. तपती गर्मी के बीच इन दिनों बिजली की अघोषित कटौती से आम लोग तो परेशान हैं ही इलाज कराने पहुंच रहे लोगों को भी बिजली की सुविधा नहीं मिल रही है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: गजबे है सासाराम सदर अस्पताल! टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज, डॉक्टर बोले- रोज का यही हाल
बिजली कटौती से पूरा शहर परेशान: सासाराम सदर अस्पताल के ओपीडी मराजों को देखने के दौरान जब गुरुवार को बिजली गुल हो गई तो यहां डॉक्टर अंधेरे में इलाज करने को विवश हो गए. बताया जाता है कि बिजली की कटौती से पूरा शहर परेशान है. सासाराम के सदर अस्पताल में बिजली चले जाने के बाद पूरा अंधेरा छा गया और मरीज इधर उधर भटकने लगे. गर्मी से जूझ रहे लोगों को अपना इलाज भी अंधेरे में ही कराना पड़ा.
गर्मी में मरीजों को हो रही दिक्कत: मरीजों का कहना है कि उमस भरी गर्मी में बहुत दिक्कत हो रही है. आप समझ सकते हैं कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद अस्पताल की ऐसी दुर्दशा है. समय पर बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में जनरेटर की व्यवस्था है, लेकिन उससे बिजली सप्लाई क्यों नहीं हो रही है, पता नहीं.
"आधे घंटे से बिजली नहीं है. जिस कारण इलाज करने में दिक्कत हो रही है. ऐसे में अंधेरे में कतार में खड़े मरीज ऊमस और गर्मी से व्याकुल हो जा रहे हैं. जनरेटर की व्यवस्था है, लेकिन अभी क्यों नहीं चल रहा पता नहीं"- डॉ. आशीष रंजन, चिकित्सक, सदर अस्पताल
"इस गर्मी में इलाज के लिए आए लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है. चारों तरफ अंधेरा है. उपर से गर्मी ऐसी की एक मिनट भी खड़ा होना मुश्किल है. बिजली कटने से पूरी व्यवस्था गड़बड़ा जाती है, यहां अक्सर ऐसा ही होता है"- सुरेंद्र कुमार, मरीज के परिजन