रोहतासः जिले के अमरी पंचायत में सरकार की ओर से ग्रामीणों की सुविधा के लिए आरटीपीएस काउंटर बनाया गया था. लेकिन कर्मचारियों की कमी होने के कारण काउंटर का लाभ ग्रामीणों का नहीं मिल पा रहा है. इससे यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि सरकार की ओर से लाखों रुपये खर्च कर पंचायत के लोगों की सुविधा के लिए आरटीपीएस काउंटर खोला गया था. सरकार का उद्देश्य था कि काउंटर से ग्रामीण जाति, निवास और आय जैसे दस्तावेज आसानी से बनवा सकेंगे. लेकिन कर्मचारियों की कमी के कारण काउंटर कई महीनों से बंद पड़ा है. ग्रामीणों को आय, निवास जैसे दस्तावेज शहर में जाकर बनवाना पड़ रहा है.
क्या है इनका कहना?
मामले में एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने कहा कि इसके बारे में बीडीओ से बात की गई है. उन्होंने बताया कि सासाराम अनुमंडल में कर्मचारियों की कमी होने के कारण यहां के कर्मचारी शहर में काम कर रहे हैं. इस वजह से आरटीपीएस काउंटर बंद है. उन्होंने कहा कि वहां का काम खत्म होने के बाद कर्मचारियों को अमरी पंचायत आरटीपीएस काउंटर भेज दिया जाएगा. जिससे काउंटर फिर से सुचारू रूप से चालू हो सकेगा.
शहर जाना पड़ता है दस्तावेज बनाने
मुखिया प्रतिनिधि पिंटू राय ने बताया कि आरटीपीएस काउंटर खुलने के बाद महज दो महीने तक ही सुचारू ढंग से संचालित हुआ. जिसके बाद कर्मचारी यहां से चले गए. उन्होंने बताया की आरटीपीएस बंद होने से यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां के लोगों को दस्तावेज बनवाने के लिए शहर जाना पड़ता है.