ETV Bharat / state

रोहतास में दो मानव तस्कर गिरफ्तार, चार नाबालिग बच्चों को मजदूरी कराने ले जा रहा था राजस्थान

रोहतास में रेल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. आरपीएफ ने दो मानव तस्करों (rpf arrested two human traffickers ) को गिरफ्तार किया है. उनके पास से तस्करी के लिए ले जा रहे दो नाबालिग बच्चों को भी Rescue किया गया.

रोहतास में दो मानव तस्कर गिरफ्तार
रोहतास में दो मानव तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 10:46 PM IST

रोहतासः रोहतास में रेल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. आरपीएफ ने डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से दो मानव तस्करों को गिरफ्तार (dehri on sone two human traffickers arrested) किया है. उनके पास से तस्करी के लिए ले जा रहे दो नाबालिग बच्चों को भी Rescue किया गया. आरपीएफ निरीक्षक राम विलास राम ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक हरेराम कुमार व रेलवे सुरक्षा बल डेहरी ऑन सोन के द्वारा दो लोगों को चार नाबालिग बच्चों के साथ संदिग्ध अवस्था में प्लेटफार्म संख्या तीन के पश्चिमी छोर पर देखा गया.

इसे भी पढ़ेंः घर से भागी चार नाबालिग लड़कियों को रेल पुलिस ने डेहरी रेलवे स्टेशन पर किया Rescue

फैक्ट्री में काम कराने ले जा रहा थाः इसकी सूचना AHTU टीम रेल सुरक्षा बल डेहरी ऑन सोन को दी गयी. मिली सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन पर छानबीन की गई तो दो व्यक्ति के साथ चार छोटे-छोटे बच्चों को देखा गया. पूछताछ करने पर बच्चों ने बताया कि सभी राजस्थान मजदूरी करने जा रहे हैं. उनको लेकर जा रहे व्यक्ति ने उनके माता-पिता को तीन हजार रुपये महीना देने की बात बताकर राजस्थान में फैक्ट्री में काम कराने ले जा रहा था.

इसे भी पढ़ेंः रोहतास में एक लाख 21 हजार की ऑनलाइन ठगी, पुलिस की मदद से वापस मिले पैसे


ट्रेन का इंतजार कर रहा थाः नाबालिग बच्चों को ले कर जा रहे व्यक्ति ने अपना अपना नाम मंटू कुमार और अरुण कुमार बताया. उसने बताया कि सभी बच्चों के माता-पिता को 3000 महीना देने की बात कह कर सभी बच्चों को राजस्थान की फैक्ट्री में मजदूरी कराने के लिए ले जा रहा था. गाड़ी संख्या 12987UP( सियालदह अजमेर एक्सप्रेस) को पकड़ने के लिए डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रहा था. गिरफ्तार अभियुक्त व चारों बच्चों को जीआरपी डेहरी ऑन सोन को सौंप दिया गया है.

रोहतासः रोहतास में रेल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. आरपीएफ ने डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से दो मानव तस्करों को गिरफ्तार (dehri on sone two human traffickers arrested) किया है. उनके पास से तस्करी के लिए ले जा रहे दो नाबालिग बच्चों को भी Rescue किया गया. आरपीएफ निरीक्षक राम विलास राम ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक हरेराम कुमार व रेलवे सुरक्षा बल डेहरी ऑन सोन के द्वारा दो लोगों को चार नाबालिग बच्चों के साथ संदिग्ध अवस्था में प्लेटफार्म संख्या तीन के पश्चिमी छोर पर देखा गया.

इसे भी पढ़ेंः घर से भागी चार नाबालिग लड़कियों को रेल पुलिस ने डेहरी रेलवे स्टेशन पर किया Rescue

फैक्ट्री में काम कराने ले जा रहा थाः इसकी सूचना AHTU टीम रेल सुरक्षा बल डेहरी ऑन सोन को दी गयी. मिली सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन पर छानबीन की गई तो दो व्यक्ति के साथ चार छोटे-छोटे बच्चों को देखा गया. पूछताछ करने पर बच्चों ने बताया कि सभी राजस्थान मजदूरी करने जा रहे हैं. उनको लेकर जा रहे व्यक्ति ने उनके माता-पिता को तीन हजार रुपये महीना देने की बात बताकर राजस्थान में फैक्ट्री में काम कराने ले जा रहा था.

इसे भी पढ़ेंः रोहतास में एक लाख 21 हजार की ऑनलाइन ठगी, पुलिस की मदद से वापस मिले पैसे


ट्रेन का इंतजार कर रहा थाः नाबालिग बच्चों को ले कर जा रहे व्यक्ति ने अपना अपना नाम मंटू कुमार और अरुण कुमार बताया. उसने बताया कि सभी बच्चों के माता-पिता को 3000 महीना देने की बात कह कर सभी बच्चों को राजस्थान की फैक्ट्री में मजदूरी कराने के लिए ले जा रहा था. गाड़ी संख्या 12987UP( सियालदह अजमेर एक्सप्रेस) को पकड़ने के लिए डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रहा था. गिरफ्तार अभियुक्त व चारों बच्चों को जीआरपी डेहरी ऑन सोन को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.