रोहतास: पुलिस लाइन में बने जवानों के बैरक में गुरुवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने की सूचना जैसे ही जवानों को मिली अफरा-तफरी मच गई. बैरक में लगी आग पर जवानों ने खुद ही किसी तरह काबू पा लिया. आग में जवानों के कई मोबाइल और जरुरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए.
शार्ट सर्किट से लगी आग
बताया जाता है कि डेहरी स्थित BMP-2 के जवान विभागीय परीक्षा के लिए पुलिस लाइन कैंपस में ही मौजूद थे तभी उनके बैरक में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने की सूचना पर जवानों ने बैरक में लगी आग को बुझाया. हालांकि इस आगजनी में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
जवानों को मिलेगा मुआवजा
हालांकि इस आगजनी में कोई भी हताहत की सूचना नहीं है लेकिन जवानों का काफी नुकसान हुआ है. जवानों के रोजमर्रा के सामानों के साथ ही बहुमूल्य कागजात भी जलकर नष्ट हो गए हैं. जवानों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण कई जरूरी दस्तावेज और सात मोबाइल जलकर खाक हो गए. हालांकि, मौके पर पहुंचे डीएसपी रैंक के अधिकारी ने जवानों को मुआवजा दिलाने की बात कही है.