रोहतासः बीते 14 दिसम्बर को कोचस इलाके में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कारोबारी की गोलीमार कर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी थी गोली
14 दिसम्बर को कोचस इलाके में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कारोबारी राहुल की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह हत्या उस समय हुई थी जब वह बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे. उसी दौरान घाट लगाए बदमाशों ने उनको गोली मार दी और फरार हो गये. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह घटना स्थल पर पहुँच कर लोगों को जल्द घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया था. तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्होंने थाना अध्यक्ष व पेट्रोलिंग ऑफिसर को निलंबित किया था.
5 अभियुक्त गिरफ्तार
वहीं, घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस हत्याकांड को चुनौती के रूप में लिया था. तत्काल सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह सासाराम के नेतृत्व में टीम का गठन कर रोहतास से दो व बक्सर क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों को अरेस्ट करने में समय इसलिए लगा क्योंकि वह लोकल नहीं थे.
पेट्रोल पंप कारोबारी राहुल हत्या कांड मामले में पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिसमें सभी ने घटना में शामिल होने की बात कबूली है. पुलिस ने इनके मोबाइल नंबर से इनका सीडीआर भी निकलवाया है.जिसमें घटना स्थल पर उनकी लोकेशन मिली है. जल्द गिरफ्तार किये गए आरोपियों की चार्जशीट लगायी जाएगी.-सत्यवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक