रोहतासः जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के कोनार गांव में विद्युतकर्मी 33 हजार वोल्ट की चपेट में आकर बुरी तरीके से झुलस गया. हादसे के बाद आनन-फानन में सहयोगियों ने विद्युतकर्मी को सासाराम के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. जिससे कोनार विद्युत विभाग के पीएसएस कार्यालय में बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
बड़ा हादसा टला
जानकारी के अनुसार, कोनार गांव में विभाग के पीएसएस में काम चल रहा था. इसी दौरान विद्युतकर्मी 33 हजार वोल्ट की चपेट में आ गया. बिजली की चपेट में आने से वह बुरी तरीके से झुलस गया. हालांकि हादसे के वक्त वहां मौजूद कर्मचारी उसे अस्पताल ले गए जहां इलाज चल रहा है.
कुछ दिन पूर्व ही काम पर लगा था
औरंगाबाद के बभनडीह गांव के रहने वाले प्रमोद चौधरी कुछ दिन पहले कोनार स्थित विद्युत विभाग के पीएसएस कार्यालय में काम पर लगे थे. वहीं घायल के भाई ने बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि वह 50 फीसदी से अधिक झुलस गये हैं और उनकी हालत नाजुक है.